इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां संस्करण इस साल खेला जाएगा. उम्मीद के मुताबिक, यह सीजन मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होगा और जून के आखिर तक भारत (India) में आयोजित होगा. आईपीएल का पहला संस्करण साल 2008 में खेला गया था, जिसका टाइटल राजस्थान रॉयल्स ने अपने कब्ज़े में लिया था. इसके बाद अभी तक इसके 15 सीजन मुकम्मल हो चुके हैं, जहां मुंबई इंडियंस (5 बार), चेन्नई सुपर किंग्स (4), कोलकाता नाइट राइडर्स (2), सनराइजर्स हैदराबाद (1), डेक्कन चार्जर्स (1), गुजरात टाइटन्स (1) और राजस्थान रॉयल्स (1) ने खिताब जीते हैं.

आईपीएल के इतिहास में ऐसे भी कई रिकॉर्ड बने हैं, जो आज तक नहीं टूट पाए हैं. आज हम ऐसे ही कीर्तिमानों के बारे में जानेंगे, जो अभी तक एक अभेद्द किले की तरह खड़े हुए हैं. कौन से हैं वे टॉप-10 रिकॉर्ड, आइये जानते हैं-

यह भी पढ़ें – IPL 2023: विदेशी खिलाड़ियों की बेस्ट अनसोल्ड XI

एक ओवर में बने सबसे ज्यादा रन – वेस्टइंडीज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक आईपीएल मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन (36) बनाए हैं. 2011 में आरसीबी के लिए खेलते हुए, गेल ने कोच्चि टस्कर्स केरल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन के एक ओवर में रिकॉर्ड रन ठोंके थे. इसके अलावा आईपीएल 2021 में सीएसके के जडेजा ने आरसीबी के पेसर हर्षल पटेल के खिलाफ 36 रन बनाए थे.

एक मैच में दिए गए सर्वाधिक रन – पेसर बासिल थम्पी के नाम एक मैच में सबसे अधिक रन देने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बिना विकेट लिए 70 रन लुटाए थे.

एक सीज़न में लगातार सबसे ज्यादा जीत – दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नाम एक सीज़न में लगातार सबसे अधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है. 2014 संस्करण के दौरान वे लगातार 10 मैचों में अपराजित रहे. इस दौरान उन्होंने दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.

एक संस्करण में लगातार सबसे ज्यादा हार – यह अनचाहा रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स और पुणे वॉरियर्स के नाम दर्ज है. दोनों ने एक-एक सीजन में लगातार सबसे ज्यादा हार दर्ज की. 2012 में पुणे वॉरियर्स को लगातार 9 मैच में शिकस्त मिली, जबकि 2014 में दिल्ली कैपिटल्स को भी इतने ही मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: | Watch: Umran Malik abuses Mohammed Siraj in the 1st ODI against Sri Lanka

मोस्ट मैन ऑफ द मैच पुरस्कार – दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के पास आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. दिल्ली डेयरडेविल्स (अब – दिल्ली कैपिटल्स) के साथ आईपीएल की शुरुआत करने के बाद मिस्टर 360 डिग्री ने अपने करियर का अधिकांश समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ गुज़ारा था. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है.

एक पारी में सबसे ज्यादा कैच – अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी के नाम आईपीएल के एक मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच खेलते हुए पांच कैच लपके थे. नबी के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (4 कैच) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा – आईपीएल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड कोलकता नाइट राइडर्स के नाम दर्ज है. उन्होंने 2008 के संस्करण में एक आईपीएल मैच में डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध एक्स्ट्रा के रूप में 28 रन दिए थे. उनके बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) है, जिन्होंने आईपीएल 2011 के दौरान एक मैच में आरसीबी के खिलाफ एक्स्ट्रा के रूप में 27 रन दिए थे.

एक पारी में चौकों और छक्कों से सबसे ज्यादा रन – यह रिकॉर्ड दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आईपीएल 2013 के एक मैच में 175 रनों की धमाकेदार पारी में 154 रन बाउंड्री की सहायता से बनाए थे. गेल ने अपनी पारी में 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे.

कप्तान के रूप में अधिकांश मैच – एमएस धोनी के पास 200 से अधिक आईपीएल मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. कैप्टन कूल 210 मुकाबलों में आईपीएल टीम के कप्तान रहे हैं. उन्होंने सीएसके के अलावा पुणे फ्रेंचाइजी का भी नेतृत्व किया है. कप्तान के तौर पर उन्होंने 123 मैच जीते हैं, तो 86 में उन्हें हार मिली है, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.

सर्वाधिक हैट्रिक का रिकॉर्ड – अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है. मिश्रा ने 2008, 2011 और 2013 सीज़न के दौरान हैट्रिक ली थी. यह एक अटूट रिकॉर्ड है, क्योंकि खेल में हैट्रिक हासिल करना बेहद मुश्किल होता है. आईपीएल के इतिहास में 15 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है, लेकिन अमित ने अब तक जो कारनामा किया है, वह उनमें से किसी ने नहीं किया है.

वीडियो – सिराज को गालियां देते हुए पकड़े गए उमरान

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिका है?

सैम करन

Leave a comment

Cancel reply