हमेशा महंगे या ऊंचे दामों पर खरीदी जाने वाली चीजें ही बेहतर नहीं होतीं। कम दाम वाली चीजें भी महंगी चीजों से बेहतर काम कर जाती हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण आईपीएल के 16वें संस्करण में देखने को मिल रहा है। आईपीएल के इस सीजन में उन खिलाड़ियों पर दांव लगाया गया, जिन्हें दगा हुआ कारतूस मान लिया गया था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि उनमें अब भी जान बाकी है। इन खिलाड़ियों को भले बेस प्राइस पर खरीदा गया हो लेकिन उन्होंने अपनी कीमत से ज्यादा फ्रेंचाइजी को फायदा पहुंचा दिया है, जो इस सीजन के महंगे खिलाड़ी भी नहीं कर पाए। आइए उन्हीं पर डालते हैं एक नजर।
अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स के अजिंक्य रहाणे का आता है। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। वैसे तो उन्होंने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें 6 में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। उन्हें पहले 2 मैचों में जगह नहीं दी गई और तीसरे मैच में आते ही उन्होंने मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों पर 61 रन की अविश्वसनीय पारी खेलकर टीम एकादश में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्होंने 6 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 2 पचासों के साथ 224 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190 से अधिक रहा। खास बात है कि उन्हें आईपीएल के 16वें सीजन में खिलाड़ियों की बोली लगने के दौरान कोई खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा था, तब धोनी ने फ्रेंचाइजी को उन्हें खरीदने के लिए कहा था। इसका खुलासा खुद सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया था। उन्होंने बताया था कि धोनी ने कहा था कि रहाणे को टीम में लेना सबसे बेहतर होगा। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी अजिंक्य के नए अवतार के बारे में कह चुकी हैं कि वह टी-20 में फिट होना चाहते थे इसलिए उन्हें अपना खेल बदला है। उन्होंने कहा, ‘ये रहाणे बिल्कुल नए दिख रहे हैं और ऐसा ही नज़र भी आ रहा है।’
पीयूष चावला
पीयूष चावला को 2022 के लिए हुए ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इसकी वजह से उन्हें उस साल पूरे सीजन में कमेंट्री करते हुए देखा गया था। हालांकि, 2023 के लिए जब खिलाड़ियों की बोली लगी तो मुंबई इंडियंस ने इस फिरकी गेंदबाज को 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया, लेकिन उसे नहीं पता था कि ये गेंदबाज टीम को मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। पीयूष अब तक सीजन में 9 मैचों में गेंदबाजी करके 15 विकेट चटका चुके हैं। साथ ही उनका इकॉनमी भी 7.28 का है, जो आईपीएल के लिहाज से बहुत किफायती है। यह सीनियर गेंदबाज अब तक कई अहम खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर रोहित शर्मा के कंधों का बोझ हल्का कर चुके हैं। वह इस सीजन के टॉप-5 गेंदबाजों में चौथे स्थान पर हैं।
मोहित शर्मा
34 साल के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा आईपीएल 2014 में पर्पल कैप होल्डर रह चुके हैं। हालांकि, 30 महीने तक उन्हें आईपीएल से दूर रहना पड़ा था। इसके बाद 2022 में वह गुजरात टाइटंस के लिए नेट बॉलर बने। वहीं, 2023 के मिनी ऑक्शन में उन्हें गुजरात ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीद लिया। उन्हें शुरुआती 3 मैचों में मौका भी नहीं मिला, लेकिन पंजाब के खिलाफ यश दयाल की जगह मौका मिलने पर मोहित ने उसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और मैनेजमेंट के निर्णय को सही साबित कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद लखनऊ के खिलाफ भी 17 रन देकर 2 विकेट लेने वाले मोहित को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यानी गुजरात की 6 जीतों में से 2 में अहम भूमिका निभाने वाले सिर्फ मोहित ही हैं। वह डेथ ओवरों में हार्दिक पंड्या के सबसे पसंदीदा गेंदबाजों में से एक रहे हैं। 2015 के विश्वकप में भारत के लिए खेलने वाले मोहित आईपीएल के इस सीजन में अपनी उपयोगिता साबित करके दिखा रहे हैं। 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा गया यह खिलाड़ी जता रहा है कि उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है।
सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। वह अपने देश की ओर से आईपीएल खेलने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले रे प्राइस, तातेंदा ताइबू, ब्रेंडन टेलर लीग का हिस्सा बन चुके हैं। इस सीजन में सिकंदर ने आईपीएल डेब्यू किया और अपना प्रभाव जमा दिया। वह एक मध्यक्रम के बल्लेबाज और फिरकी गेंदबाज हैं। उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 41 गेंदों पर 57 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। साथ ही दीपक हुडा का विकेट भी लिया था, जिसके लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। वह लीग में अब तक 6 मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्ले से उन्होंने 128 रन बनाए और गेंदबाजी में तीन विकेट झटके हैं। हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में सिकंदर रजा ने अब तक पंजाब का खूब साथ दिया है।
अमित मिश्रा
पीयूष चावला की तरह ही कुछ अमित मिश्रा का भी हाल रहा था। उन्हें भी 2022 में किसी भी टीम ने हाथ नहीं लगाया था। इस सीजन में उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीद लिया। उन्होंने अब तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं, जिसमें हर मैच में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किया है। 40 साल के यह खिलाड़ी पिछले कुछ मैचों से लगातार टीम का हिस्सा हैं। हरभजन सिंह अमित मिश्रा के लिए कह भी चुके हैं कि उनके पास गेंदबाजी करने के लिए सिर्फ तीन से चार ओवर हैं और इस दौरान वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। उनके पास क्लास और अनुभव दोनों हैं।
सुयश शर्मा
इसी तरह 20 लाख के बेस प्राइस पर आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से डेब्यू करने वाले सुयश शर्मा को भी खरीदा गया था। बामुश्किल प्रथम श्रेणी के अनुभव और युवा दृष्टिकोण के बावजूद सुयश कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। 19 साल के दिल्ली के लेग स्पिनर के 7 मैचों में नौ विकेट लिए हैं, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। उन्होंने इस दौरान 8.28 की इकॉनमी से किफायती गेंदबाजी की है।