rcb
'हमें हर संस्करण की शुरुआत से पहले याद दियाला जाता है कि हमने कोई ट्रॉफी नहीं जीती है'

क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला है, इस साल के ससंस्करण के शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। जहां ओपनिंग मैच में गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में उतरेगीं। इस मेगा टी20 लीग में अपने खिताबी सूखे को खत्म करने की तरफ देख रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी पूरी तरह से तैयार है।

आरसीबी की है खिताब पर नजरें, फैंस की मुराद पूरी करने को है तैयार

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डू प्लेसिस जैसे स्टार्स से सजी इस टीम को अब तक 15 साल के इतिहास में ट्रॉफी को चूमने का मौका नहीं मिल सका है, लेकिन इस बार वो अपने इस अधूरे सपनें को पूरा करने के लिए घायल शेर की तरह वार करने को तैयार हैं, जहां उनके कैंपेन की शुरुआत 2 अप्रैल से 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ अपने ही घर में होगी। जिसमें विजयी आगाज के साथ अपने सपनें को साकार करने की चाहत लेकर उतरेगी। तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानते हैं इस टीम की मजबूती और कमजोरी के साथ ही जानते हैं टीम का कॉम्बिनेशन, की-प्लेयर्स और शेड्यूल और फुल स्क्वॉड के साथ पूरा टीम विश्लेषण…

टॉप ऑर्डर है टीम की सबसे बड़ी ताकत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है। इनकी टीम के फैंस इनसे शुरुआत से ही खिताब जीतने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन ये अब तक अपने इन दीवानें प्रशंसकों की उम्मीद को पूरा नहीं कर सके हैं। इस बार उनकी टीम में सबसे बड़ा फैक्टर उनका टॉप ऑर्डर नजर आ रहा है। जिसमें विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल हैं। विराट एक बार फिर से लय हासिल कर चुके हैं, जो टीम के लिए सबसे बड़ा शुभ संकेत हैं। ये शुरुआती 4 खिलाड़ी चल निकले तो विपक्षी टीम की शामत आ सकती है।

दबाव में बिखरना टीम की सबसे बड़ी टेंशन

15 साल से आरसीबी के फैंस और इस टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी उठाने का इंतजार कर रहे हैं, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है, इसकी सबसे बड़ी वजह टीम का दबाव में बिखर जाना है। इस बार भी टीम मैनेजमेंट और फ्रैंचाइजी के सामने सबसे बड़ी चिंता यही होगी कि आखिर आरसीबी को दबाव में कैसा प्रदर्शन करती है। इनके मैच विनर खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं हैं, जहां एक से एक स्टार परफॉरमर्स हैं, बस टेंशन यही है कि ये तमाम स्टार खिलाड़ी भी बड़े मैचों का प्रेशर झेल नहीं पाते हैं। अब इसका मूलमंत्र इन्हें इस बार मिलेगा या नहीं ये तो वक्त बताएगा, लेकिन अभी तो इसे ही टीम की सबसे बड़ी कमजोरी माना जा सकता है।

आरसीबी के लिए वो प्लेयर्स जिन पर होंगी नजरें

बैंगलुरू बेस्ड इस टीम की बात करें तो पिछले कईं सालों से एक खिलाड़ी पर नजरें हमेशा ही होती हैं, वो हैं रन मशीन विराट कोहली… विराट कोहली ने अपनी खोई लय को फिर से हासिल कर लिया है, ऐसे में पूरे सीजन उनके परफॉरमेंस पर फैंस का ध्यान रहेगा। विराट के अलावा इस टीम के पास एक्स फैक्टर के रूप में ग्लेन मैक्सवेल भी होंगे। मैक्सी कुछ समय से चोटिल थे, जो फिर से वापसी करने जा रहे हैं। साथ ही वानिन्दु हसरंगा और मोहम्मद सिराज इनकी टीम के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। दोनों ही बेहतरीन विकेट टेकर गेंदबाज हैं। जो कभी भी किसी भी वक्त टीम को ब्रेक थ्रू दिलाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को आरसीबी का सबसे बड़ा फैक्टर माना जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

कैसा हो टीम कॉम्बिनेशन

आरसीबी की टीम के कॉम्बिनेशन पर नजर डाले तो पिछले सत्र की तरह इस बार भी विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस का ओपनिंग करना तय है। इसके बाद नंबर-3 पर युवा सनसनी रजत पाटीदार को मौका दिया जाना भी संभव है। चौथे नंबर की जिम्मेदारी ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर होगी। वहीं इसके बाद महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक का खेलना निश्चित है। गेंदबाजी में वानिन्दु हसरंगा स्पिन की बागडौर संभालेंगे तो वहीं पेस अटैक में जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल होंगे। इस तरह से उनकी एक बेहतरीन और संतुलित टीम दिख रही है।

टीम का पूरा शेड्यूल

क्र.सं.     बनाम     तारीख    टाइम   वेन्यू
1मुंबई इंडियंस2 अप्रैल7.30 PMबैंगलुरू
2कोलकाता नाइट राइडर्स6 अप्रैल7.30 PMकोलकाता
3लखनऊ सुपर जायंट्स10 अप्रैल7.30 PMबैंगलुरू
4दिल्ली कैपिटल्स15 अप्रैल3.30 PMबैंगलुरू
5चेन्नई सुपर किंग्स17 अप्रैल7.30 PMबैंगलुरू
6पंजाब किंग्स20 अप्रैल3.30 PMमोहाली
7राजस्थान रॉयल्स23 अप्रैल3.30 PMबैंगलुरू
8कोलकाता नाइट राइडर्स26 अप्रैल7.30 PMबैंगलुरू
9लखनऊ सुपर जायंट्स1 मई7.30 PMलखनऊ
10दिल्ली कैपिटल्स6 मई7.30 PMदिल्ली
11मुंबई इंडियंस9 मई7.30 PMमुंबई
12राजस्थान रॉयल्स14 मई3.30 PMजयपुर
13सनराइजर्स हैदराबाद18 मई7.30 PMहैदराबाद
14गुजरात टाइटंस21 मई7.30 PMबैंगलुरू

टीम फुल स्क्वॉड

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर , मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रीस टॉपले, मनोज वानखेडे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, आकाश दीप, सोनू यादव ,आकाश वशिष्ठ, हिमांशु शर्मा.

Leave a comment