इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने ट्रेक पर चल पड़ा है। पिछले ही महीनें के आखिरी दिन यानी 31 मार्च से शुरू हुए इस चर्चित टी20 लीग में अब एक से एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। इसी बीच रविवार को फिर से डबल हेडर मुकाबले हैं, जिसमें दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में फैंस को फिर से जबरदस्त जंद देखने को मिल सकती है।
ऑरेंज आर्मी अपने घर में जहां जीत की शुरुआत की उम्मीद के साथ उतरेगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स उन्हें अपने ही घर में हराने के इरादें से उतरेगी। ऐसे में ये मुकाबला बड़ा ही मजेदार होने वाला है। इस मैच में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों की आपसी टक्कर भी काफी शानदार होने वाली है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं मैच नंबर-4 की टॉप-5 प्लेयर बैटल…
जोस बटलर बनाम उमरान मलिक
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के मैच में फैंस की नजरें सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर टिक जाती है। ये इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज बहुत ही खतरनाक साबित होता रहा है, जिसके सामने किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहा है। जोस बटलर फिर से अपना तूफान दिखाने के लिए तैयार हैं, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ उन्हें रफ्तार से निपटना होगा, यानी उमरान मलिक से सामना होगा। जहां ये युवा गेंदबाज उन्हें रफ्तार से परेशान कर सकता है। इनके बीच अब तक आईपीएल में 8 गेंद तक ही आमना-सामना हुआ है, जिसमें उमरान 1 बार विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं बटलर ने भी 20 रन ठोके।
राहुल त्रिपाठी बनाम ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए इस बार स्टाइलिश बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का योगदान बहुत ही खास रहने वाला है। वो इस टीम के लिए नंबर-3 पर बहुत ही जबरदस्त साबित हो सकते हैं। राहुल त्रिपाठी में प्रतिभा सबने देखी है, जिनका बल्ला आईपीएल में भी बोलता रहा है, लेकिन जब इनके सामने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहते हैं तो ये काफी शांत हो जाते हैं। पहले मैच में फिर से त्रिपाठी का सामना बोल्ट से होने वाला है। अब तक के इनके बीच मुकाबले को देखे तो 15 गेंद का आमना-सामना हुआ है, जिसमें 14 रन ही बना सके तो 3 बार अपना विकेट खोया।
संजू सैमसन बनाम भुवनेश्वर कुमार
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर से अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं। हर सीजन में संजू सैमसन का कुछ मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिलता है। यहां भी ऐसी ही उम्मीदें है। इस पहले मैच में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से मुकाबला खास हो सकता है। आईपीएल में अब तक भुवी और संजू का आमना सामना 85 गेंद का हुआ है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज 111 रन जोड़ने में कामयाब रहा तो इस तेज गेंदबाज ने 3 बार उन्हें चलता किया। इस बार भी ये जंग काफी अच्छी रहेगी।
हैरी ब्रूक बनाम युजवेन्द्र चहल
क्रिकेट जगत के सबसे बड़े केशरिच टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के इस बार के मिनी ऑक्शन में कईं करोड़पति मिले। जिसमें से एक नाम इंग्लैंड के युवा सनसनी हैरी ब्रूक का रहा है। इस 23 साल के बल्लेबाज ने जिस तरह से अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से छाप छोड़ी है, उन्हें मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स ने बड़े दाम में खरीदा है। अब उनसे काफी उम्मीदें होंगी। इस चैलेंजिंग टी20 लीग के पहले ही मैच में उन्हें युजवेन्द्र चहल के चैलेंज का सामना करना होगा। पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैरू ब्रूक और इस लीग के सबसे बड़े विकेट टेकर चहल के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
शिमरोन हेटमायर बनाम आदिल रशीद
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर एक बार फिर से आईपीएल में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए आ गए हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम के मध्यक्रम के खास बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पर उनके फैंस की नजरें होंगी। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हेटमायर का जलवा देखने के लिए तो तैयार हैं, लेकिन उनका सामना ऑरेंज आर्मी के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद से होगा। अब ये देखना मजेदार रहेगा कि उनका सामना हेटमायर किस तरह से करते हैं।