SRH vs RR
IPL 2023: RR बनाम SRH मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023)का मैच नंबर 4 रविवार यानि 2 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। एक ओर आईपीएल 2022 की रनर अप राजस्थान की टीम की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथ में ही होगी, तो वहीं, दूसरी तरफ ऐडन मार्करम की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) करते नजर आएंगे।

हैरी ब्रूक के आने से ऑरेंज आर्मी का बल्लेबाजी क्रम बेहद खतरनाक लग रहा है। साथ ही भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी और मार्को यानसेन जैस गेंदबाजों के साथ एसआरएच किसी भी विपक्षी को हराने का दमखम रखती है। उधर, राजस्थान रॉयल्स का स्पिन डिपार्टमेंट भी अन्य टीमों की तुलना में काफी घातक है।

बल्लेबाजी में भी जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल और रियान पराग जैसे खिलाड़ी राजस्थान की टीम की शोभा बढ़ा रहे हैं। हालांकि, इस टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजी अटैक में थोड़ी कमी नजर आ रही है। ऐसे में कहीं न कहीं इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का भारी नजर आ सकता है।

हेड टू हेड –

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास में 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।16 में से 8 मैच हैदराबाद ने और 8 राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं।

पिच रिपोर्ट –

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच सपाट है यानि यह पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों की अच्छी मददगार रही है। यहां चेज़ करना आसान रहा है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी चुनना चाहिए। इस पिच पर अब तक खेले गए दोनों टी20 इंटरनेशनल मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही सफलता हासिल हुई है।

मौसम का हाल –

वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हैदराबाद में साफ़ मौसम रहने का अनुमान है। हालांकि, सूर्यास्त के बाद बादल आने की उम्मीद है। अच्छी बात यह है कि यह मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा, तो बारिश से व्यवधान होने की आशंका बहुत कम है।

कब, कहां और कैसे देखें?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस आधे घंटे पहले यानि 3 बजे होगा। आप इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम भी कर सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), आदिल रशिद, उमरान मलिक, और टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ओबेड मैकॉय, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

दोनों टीमों की पूरी स्क्वॉड इस प्रकार है –

सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विव्रान्त शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसैन और अनमोलप्रीत सिंह।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए और जो रूट।

जीत के बावजूद BCCI पर भड़के हार्दिक – VIDEO

YouTube video
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का ख़िताब कब जीता था?

2008 में।

Leave a comment