srh vs pbks

आईपीएल के 16वें संस्करण में इन दिनों देश-विदेश के खिलाड़ी खूब धूम मचा रहे हैं। इस टी20 लीग में इस बार मैदान में 10 टीमें मौजूद हैं, जहां पहले हफ्ते ही इनके बीच 28 मई को होने वाले खिताबी जंग के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। अब ये कारवां अपने दूसरे हफ्ते आ पहुंचा है, जहां रविवार को डबल हेडर मैच में शाम को 7.30 पर दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। एक तरफ गब्बर की कप्तानी में पंजाब किंग्स अब तक दहाड़ रही है, तो वहीं नए कप्तान के साथ खेल रही ऑरेंज आर्मी दोनों ही मैच में ऑफ कलर नजर आयी है। ऐसे में यहां पलड़ा तो पंजाब किंग्स का भारी दिख रहा है, लेकिन सनराइजर्स की टीम पलटवार कर सकती है। इसी बीच तो चलिए इस मैच में हम देखते हैं दोनों ही टीमों की टॉप-5 प्लेयर बैटल…

शिखर धवन बनाम भुवनेश्वर कुमार

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस सत्र में बतौर कप्तान उतरे हैं। कप्तानी के साथ ही धवन बल्ले से भी धमाका कर रहे हैं, दोनों ही मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी फॉर्म को दर्शाया है। पंजाब किंग्स की टीम जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी, अपने लीडर से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। धवन को यहां पर अपने पुराने साथी रहे भुवनेश्नर कुमार का सामना करना होगा। ये मुकाबला बड़ा रोचक होने वाला है। इन दोनों ही अनुभवी खिलाड़ियों में बाजी कौन मारेगा, ये तो वक्त बताएगा। इनके बीच अब तक भुवी ने धवन को थामे रखा है, जहां 51 गेंद में केवल 48 रन दिए और 2 बार आउट किया।

राहुल त्रिपाठी बनाम अर्शदीप सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन काफी खराब दौर से गुजर रही है। अब तक दोनों ही मैचों में इस टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का बल्ला भी जोर नहीं लगा सका। अब इस स्टाइलिश बल्लेबाज से आगे के सफर में उम्मीद है। त्रिपाठी को पंजाब किंग्स के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन उन्हें यहां पर अर्शदीप सिंह का मुकाबला करना होगा। दोनों के बीच अब तक 29 गेंद में आमना-सामना हुआ है, जिसमें राहुल त्रिपाठी ने 34 रन बनाए और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।

प्रभसिमरन सिंह बनाम उमरान मलिक

आईपीएल ने हर बार एक से एक छुपी प्रतिभा को सामने रखा है, इस बार भी पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी का नाम दिख रहा है। पंजाब के ही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने इस सत्र के दोनों ही मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। उन्होंने काफी आक्रमक रूख अपनाया है। अब सनराइजर्स के खिलाफ भी उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होगी। इस मैच में प्रभसिमरन को उमरान मलिक के तूफान से लड़ना होगा। उमरान काफी खरतनाक दिख रहे हैं। अब दोनों ही यंग क्रिकेटर कैसे एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, ये दिलचस्प होगा।

एडेन मार्करम बनाम नाथन एलिस

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार भी पूरी तरह से फिसड्डी दिख रही है। अपने नए कप्तान और कईं नए खिलाड़ियों के साथ खेल रही इस टीम को लगातार 2 हार के बाद वापसी का इंतजार है। इस इंतजार में कप्तान एडेन मार्करम का रोल काफी अहम हो जाता है। मार्करम से पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, जहां उन्हें खरा उतरने के लिए नाथन एलिस को रोकना होगा। एलिस ने पिछले मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। अब इस मैच में इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियोंका मुकाबला कैसा रहता है, वो देखना दिलचस्प होगा।

लियाम लिविंगस्टोन बनाम आदिल रशीद

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन अब तक आईपीएल के इस सीजन से दूर हैं। चोट के चलते लिविंगस्टोन ने कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी वापसी नजर आ रही है। इस मैच में पंजाब किंग्स उनकी वापसी से ही काफी मजबूत नजर आएगी, लेकिन यहां उन्हें अपनी इंटरनेशनल टीम के साथी आदिल रशीद से टक्कर लेनी होगी। दोनों ने नेट्स में एक-दूसरे का खूब सामना किया है, ऐसे में दोनों ही एक-दूसरे की खूबी और कमी जानते हैं। ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।

Leave a comment