शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 58वां और दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 3.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने सामने होंगी।
इससे पहले आईपीएल के 10वें मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया था। पॉइंट्स टेबल पर हैदराबाद 8 अंकों के साथ 9वें नंबर पर मौजूद है। वहीं, लखनऊ की टीम 11 अंक बनाकर पांचवें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच तीन अंको का फासला है और दोनों ही टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार है।
आइये आपको बताते हैं सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –
हेड टू हेड –
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल में अब तक तक कुल दो ही मुकाबले हुए हैं और दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ ने हैदराबाद को हराया है।
पिच रिपोर्ट –
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच एक दम सपाट मानी जाती है। यहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिसकी वजह से बल्लेबाज़ों को ज्यादा फायदा मिलता है। इसके साथ ही छोटा मैदान होने की वजह से गेंदबाज़ो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता हैदराबाद के मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है। यहां ज्यादातर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती हैं, क्योंकि इस स्टेडियम में 170 रन का टारगेट भी आसानी से चेस हो सकता है।
इस मैदान पर आईपीएल का औसत स्कोर 171 रन रहता है। यहां का सर्वाधिक स्कोर 231 रन और लोवेस्ट स्कोर 80 रन का रहा है। ऐसे में, जो टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करेगी उसके जीतने की संभावना ज्यादा रहेगी।
मौसम का मिजाज –
शनिवार को हैदराबाद में हल्के बादल देखने को मिलेंगे। दिन का उच्चतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, बारिश होने की संभावना 5 फीसदी रहेगी।
कब, कहां और कैसे देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन –
सनराइजर्स हैदराबाद: अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फ्लिप, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक डागर।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक , काईल मायर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान, नवीन उल हक़ और रवि बिश्नोई।
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हूडा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक और युद्धवीर चरक।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साईं किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, केएस भरत और मोहित शर्मा।