LSG vs SRH

दो ऐतिहासिक शहर के नाम वाली आईपीएल टीम- हैदराबाद और लखनऊ मुकाबले पर। पिछले सीजन में भी आपस में खेले थे। अब किसका पलड़ा भारी रहेगा और दोनों टीमों के बीच 7 अप्रैल का मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :
* सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में 154 वां मैच।    * लखनऊ सुपर जायंट्स का 18 वां आईपीएल मैच।   * इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में दूसरा मैच- पिछले मैच में लखनऊ टीम को जीत मिली थी।  

* केएल राहुल को 83 रन की जरूरत है आईपीएल में 4000 रन पूरे करने के लिए- इस समय 3917 रन पर।* 

सनराइजर्स हैदराबाद के मयंक अग्रवाल को 9 छक्कों की जरूरत है आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए।

* लखनऊ के अमित मिश्रा को 4 विकेट की जरूरत है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में नंबर 3 लसिथ मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए- इस समय 166 विकेट पर।

* लोकेश राहुल को, विकेटकीपर के तौर पर 3 डिसमिसल की जरूरत है- आईपीएल में 50 डिसमिसल पूरे करने के लिए।  

* दीपक हुडा को 30 रन की जरूरत है आईपीएल में, लखनऊ टीम के लिए 500 रन पूरे करने के लिए- रिकॉर्ड बनाने वाले उनके तीसरे क्रिकेटर बनेंगे।

* दीपक हुडा और केएल राहुल ही ऐसे दो क्रिकेटर हैं जो लखनऊ के पिछले सभी 17 मैच में खेले हैं।  

* लखनऊ टीम के पिछले सभी 17 मैच में केएल राहुल कप्तान थे। 

* क्विंटन डी कॉक को 111 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के लिए।

* अनमोलप्रीत सिंह अपने 49 मैच की 36 पारी के टी20 करियर में एक बार भी 0 पर आउट नहीं- इस समय आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों में, इस संदर्भ में उनसे ज्यादा पारी बिना 0 किसी ने नहीं खेली हैं।

* केएल राहुल को 11 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने के लिए।* 

निकोलस पूरन को 1 छक्के की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में 350 छक्के पूरे करने के लिए। 

मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।

Leave a comment