SRH vs RR
IPL 2023: RR बनाम SRH मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल

आईपीएल 2022 में फाइनल खेली टीम राजस्थान रॉयल्स अपना मुकाबला शुरू कर रही है सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध। पिछला रिकॉर्ड बताता है कि दोनों टीम के बीच बराबरी का मुकाबला है। इस 2 अप्रैल के डबल हैडर के पहले मैच में कौन-कौन से नए रिकॉर्ड बन सकते हैं, देखते हैं :

* राजस्थान रॉयल्स का 193वां आईपीएल मैच।

* सनराइजर्स हैदराबाद का 153वां मैच।

* दोनों टीम के बीच, आईपीएल में, आपस में, पिछले 16 मैच में स्कोर 8-8 से बराबर।

* युजवेंद्र चहल को 4 विकेट की जरूरत है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में नंबर 2 लसिथ मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए- इस समय 166 विकेट पर अमित मिश्रा के बराबर।

* आर अश्विन को 1 विकेट की जरूरत है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में पीयूष चावला (157) को पार करने के लिए।

* आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में आर अश्विन के बाद भुवनेश्वर कुमार (154) हैं। इस मैच में ऐसे तीन गेंदबाज खेल रहे हैं जिनके नाम आईपीएल में 150+ विकेट हैं।

* संजू सैमसन को 151 रन की जरूरत, आईपीएल में ,राजस्थान रॉयल्स के लिए 3000 रन पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले इस टीम के पहले बल्लेबाज बनेंगे।

* संजू सैमसन अगर 0 पर आउट हुए तो राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 0 पर आउट होने का शेन वार्न और स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड बराबर करेंगे।

* सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध, आईपीएल में, किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड पहले से संजू सैमसन (670) के नाम है।

* युजवेंद्र चहल को 3 विकेट की जरूरत है आईपीएल में, सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध, सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में नंबर 1 डीजे ब्रावो (22) को पार करने के लिए।

* अनमोलप्रीत सिंह अपने 49 मैच की 36 पारी के टी20 करियर में एक बार भी 0 पर आउट नहीं- इस समय आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों में, इस संदर्भ में उनसे ज्यादा पारी बिना 0 किसी ने नहीं खेली हैं।

* युजवेंद्र चहल को 1 विकेट की जरूरत है टी20 करियर में, 300 विकेट पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले भारत से पहले गेंदबाज बनेंगे।

* आदिल रशीद को 9 विकेट की जरूरत है टी20 करियर में, 300 विकेट पूरे करने के लिए।

मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।

Leave a comment