बुधवार, 5 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 8 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच होगा। इस मुकाबले की मेजबानी आरआर की टीम गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में करेगी। राजस्थान और पंजाब दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले को जीतने में सफल रहे थे। मगर आज इनमें से किसी एक को हार का मुंह देखना पड़ेगा।
शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन हराया था। वहीं, गुलाबी जर्सी वाली टीम ने संजू सैमसन की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से मात दी थी।
यह बरसापारा स्टेडियम में खेला जाने वाले आईपीएल का पहला मैच होगा, तो चलिए आपको बताते हैं इस स्टेडियम की पिच की रिपोर्ट, बुधवार को कैसा रहेगा गुवाहाटी में मौसम का मिजाज और क्या रह सकती हैं दोनों टीमों को प्लेइंग इलेवन –
हेड टू हेड –
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक कुल 24 मैच खेले गए हैं। इनमें से 14 मैच राजस्थान ने, जबकि 10 मैच पंजाब ने जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पिच रिपोर्ट –
बरसापारा स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। साथ ही यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की तुलना में दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। दर्शकों को यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
मौसम का हाल –
वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को गुवाहाटी में बदल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, दिन ढलने के साथ ही बारिश होने की संभावना भी बढ़ती जाएगी। ऐसे में मुकाबले में व्यवधान आने की काफी आशंका है।
कब कहां और कैसे देखें?
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच का टॉस शाम को 7:00 बजे होगा, जबकि मुकाबला 7:30 बजे से शुरू होगा। आप इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम भी कर सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –
राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, केएम कैफ/जेसन होल्डर , ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, सिकंदर रज़ा, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, सैम करन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
दोनों टीमों की पूरी स्क्वॉड इस प्रकार है –
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए और जो रूट।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, हरप्रीत बराड़, लियाम लिविंगस्टोन, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, बलतेज ढांडा, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी और शिवम सिंह।
विराट ने अपने सर से हटाया किंग का ताज – VIDEO
2008 में।