इस बार आईपीएल के फीवर ने तापमान की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ में एक से बढ़कर एक क्लोज एनकाउंटर्स देखने को मिल रहे हैं। अब बुधवार, 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में टक्कर देखने को मिलेगी।
दोनों ही टीम अभी तक पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर चल रही हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली टीम 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) की टीम 6 अंकों के साथ दुसरे नंबर पर है। ऐसे में राजस्थान और लखनऊ के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही जानने की कोशिश करेंगे कि इस मैच की ड्रीम ड्रीम क्या हो सकती है, तो आइये नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –
हेड टू हेड –
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल में अब तक सिर्फ दो मुकाबले हुए हैं, जिनमें दोनों ही बार राजस्थान ने बाज़ी मारी है।
पिच रिपोर्ट –
सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाज़ी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यहां पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को काफी मदद मिलती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। जयपुर के स्टेडियम में आईपीएल का औसत स्कोर 152 रन का रहता है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के इस होम ग्राउंड पर एक बार 197 रन भी बन चुके हैं, जो कि मेजबान टीम के ही नाम है। वहीं, यहां का न्यूनतम स्कोर 92 रन है, जो मुंबई इंडियंस ने बनाया है।
इस मैदान पर आईपीएल के अब तक 47 मैच हुए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने सिर्फ 15 मैच जीतें हैं, जबकि टारगेट चेस करने वाली टीम 32 बार सफल रही है।
मौसम का हाल –
वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें, तो राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुकाबले में बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है। दिन में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। दिन में बारिश होने की संभावना 4 फीसदी है और रात में यह संभावना कम होकर 2 फीसदी रह जाती है।।
कब, कहां और कैसे देखें?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं। साथ ही क्रिकटुडे के हिंदी और इंग्लिश पेज पर आप दोनों भाषाओं में मैच की लाइव अपडेट्स जान सकते हैं।
ड्रीम टीम –
जोस बटलर, संजू सैमसन, केएल राहुल, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, मार्क वुड, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जो रूट, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक/ काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड और रवि बिश्नोई।
दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर , ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए और जो रूट।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक और युद्धवीर चरक।
RR vs LSG Dream 11 Team – VIDEO
2008 में।