lsg vs rr
IPL 2023: RR बनाम LSG - बड़े रिकॉर्ड, जो बन सकते हैं मैच में 

आईपीएल 2022 में फाइनल खेली राजस्थान रॉयल्स को चुनौती लखनऊ सुपर जायंट्स की और ख़ास बात ये कि मुकाबले पर हैं इस समय की पॉइंट्स पर टॉप 2 टीम। इस 19 अप्रैल के मैच में कौन-कौन से नए रिकॉर्ड बन सकते हैं :

  • राजस्थान रॉयल्स का 198 वां आईपीएल मैच। इससे पहले एक टाइटल विजेता।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स का 21 वां आईपीएल मैच।
  • इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में तीसरा मैच- राजस्थान टीम 2-0 से आगे। पिछले दोनों मैच मुंबई में थे।
  • जोस बटलर ने अगर शतक बनाया तो आईपीएल में उनका 6 वां शतक होगा- विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे और क्रिस गेल का रिकॉर्ड बराबर करेंगे।
  • लखनऊ के अमित मिश्रा को 2 विकेट की जरूरत है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में नंबर 3 लसिथ मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड से आगे निकलने के लिए- इस समय 169 विकेट पर।
  • राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट की जरूरत है आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए।
  • बोल्ट इस समय तक 82 आईपीएल मैच की 82 पारी में गेंदबाजी कर चुके हैं और अगर इस मैच में 100 विकेट पूरे किए तो आईपीएल में, इस रिकॉर्ड के लिए मैच की गिनती में, अमित मिश्रा, राशिद खान और आशीष नेहरा की बराबरी करेंगे तथा सिर्फ भुवनेश्वर कुमार (82), हर्षल पटेल (81), लसिथ मलिंगा (70) और कगिसो रबाडा (64) के नाम उन से कम मैच में ये रिकॉर्ड होगा।
  • केएल राहुल को, विकेटकीपर के तौर पर 3 डिसमिसल की जरूरत है- आईपीएल में 50 डिसमिसल पूरे करने के लिए।
  • दीपक हुडा को 12 रन की जरूरत है आईपीएल में, लखनऊ टीम के लिए 500 रन पूरे करने के लिए- रिकॉर्ड बनाने वाले उनके तीसरे क्रिकेटर बनेंगे।
  • आवेश खान और रवि बिश्नोई इस समय आईपीएल में, लखनऊ टीम के लिए 21-21 विकेट ले चुके हैं और दोनों को इस टीम के लिए 25 विकेट के रिकॉर्ड के लिए 4 विकेट की जरूरत है। इस रिकॉर्ड की रेस में कौन आगे रहेगा?
  • दीपक हुडा और केएल राहुल ही ऐसे दो क्रिकेटर हैं जो लखनऊ के पिछले सभी 20 मैच में खेले हैं।
  • लखनऊ टीम के पिछले सभी 20 मैच में केएल राहुल कप्तान थे।
  • क्विंटन डी कॉक को 111 रन की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, 9000 रन पूरे करने के लिए।
  • क्विंटन डी कॉक इस समय तक 304 मैच की 295 पारी खेल चुके हैं और इस समय तक 9000 रन की रेस में, पारी की गिनती में सिर्फ एरोन फिंच (281), डेविड वार्नर (273), विराट कोहली (271), क्रिस गेल (249) और बाबर आजम (245) उनसे तेज हैं।
  • केएल राहुल को 53 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे करने के लिए। इस मैच से पहले तक 208 मैच की 195 पारी खेले हैं और पारी की गिनती में, सबसे तेज टी20 में 7000 रन की लिस्ट में :
  • भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली का 212 पारी में है।
  • कुल रिकॉर्ड की लिस्ट में, पारी की गिनती में, अभी तक सिर्फ क्रिस गेल (194) और बाबर आजम (187) उनसे तेज रहे हैं और नंबर 3 पर विराट कोहली हैं।
  • केएल राहुल को 10 छक्के की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, 300 छक्के पूरे करने के लिए। ये रिकॉर्ड बनाने वाले 5 वें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।
  • केएल राहुल को 15 चौके की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, 600 चौके पूरे करने के लिए। मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।