इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का इंटरवल हो चुका है, लेकिन पूरी पिक्चर अभी बाकी है। गुरुवार, 27 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच एक ब्लॉकबस्टर भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों इस सीजन दूसरी बार एक दूसरे के आमने – सामने होंगी। इससे पहले आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हराया था।
फ़िलहाल पॉइंट्स टेबल पर सीएसके 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। दूसरी तरफ राजस्थान 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच अंकतालिका में, तो सिर्फ दो अंको का फांसला है, मगर मैच में 36 का आंकड़ा देखने को मिलेगा रहेगा।
आइये आपको बताते हैं कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –
हेड टू हेड –
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्सके बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 27 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 15 मैचों में माही की टीम ने बाजी मारी है, जबकि 12 मैचों में राजस्थान के रॉयल्स को सफलता मिली है। वहीं, दोनों के बीच हुई पिछली 5 भिड़ंतों की बात करें, तो ने राजस्थान ने सीएसके को चार मैचों में मात दी है।
पिच रिपोर्ट –
सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाज़ी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यहां पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। जयपुर के स्टेडियम में आईपीएल का औसत स्कोर 148 रन का रहता है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के इस होम ग्राउंड में आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रन है, जो मेजबान टीम के ही नाम दर्ज है। वहीं, इस मैदान का लोवेस्ट स्कोर 92 रन है, जोकि मुंबई इंडियंस ने बनाया है।
इस मैदान पर आईपीएल के अब तक 48 मैच हुए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 16 मैच जीतें हैं, जबकि टारगेट चेस करने वाली टीम 32 मुकाबलों में विजयी रही है। ऐसे में, जो टीम यहं टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करेगी, मैच उसी के हक़ में रहेगा।
मौसम का हाल –
वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को जयपुर में बारिश की संभावना 38 फीसदी है। वहीं, सूर्यास्त होने के बाद भी 24 फीसदी गुंजाईश है कि बारिश हो। ऐसे में दोनों टीमों को शुरू से ही DLS को ध्यान में रख कर खेलना चाहिए।
कब, कहां और कैसे देखें?
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।
ड्रीम टीम –
डेवोन कॉनवे, जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे, शिमरॉन हेटमायर, रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोईन अली, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, मतीशा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड इस प्रकार है –
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर , ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए और जो रूट।
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा और सिसंडा मागला।
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Dream 11 Team – VIDEO
राजस्थान रॉयल्स ने।