Virat Kohli and Rohit Sharma
IPL 2023, RCB vs MI: जानिए क्या कहती है एम चिन्नास्वामी की पिच और किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेंगी दोनों टीमें?    

रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला आईपीएल की सबसे दो लोकप्रिय टीमों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। एमआई के लिए पिछले दो सीजन बेहद निराशाजनक रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली यह टीम इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।

वहीं, आरसीबी के लिए पिछले कुछ सीजन काफी अच्छे गए हैं। मगर इस बार कप्तान फाफ डु प्लेसिस की कोशिश होगी की टीम को न सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचाया जाए, बल्कि ख़िताब भी जिताया जाए। विराट कोहली, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों से सुसज्जित यह टीम अपने घरेलू मैदान पर मुकाबला खेलेगी। ऐसे में एमआई को यह मैच जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

हालांकि, मुंबई के पास कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के रूप में मंझे हुए बल्लेबाज हैं, जो किसी भी खतरनाक बॉलिंग लाइनअप की नींद उड़ा सकते हैं। मगर जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में जोफ्रा आर्चर के ऊपर थोड़ा अतिरिक्त अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब होगा।

हेड टू हेड –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 17 मुकाबले एमआई ने जीते हैं, जबकि 13 मैचों में आरसीबी को सफलता हासिल हुई है।

पिच रिपोर्ट  –  

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। इस मैच के दौरान भी यहां पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। हालांकि, यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है। मगर पहली पारी में भी ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर विपक्षियों पर दबाव डाला जा सकता है।

मौसम का हाल –

रविवार को बैंगलोर में धूप और छांव आंख मिचौली खेल सकते हैं। हालांकि, बारिश होने की संभावना महज दो फीसदी है। मुकाबला शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा और इस दौरान भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं।

कब, कहां और कैसे देखें?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा। आप इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में देख सकते हैं। वहीं, आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डू (प्लेसिस कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, करन शर्मा, रीस टोप्ले/डेविड विली और मोहम्मद सिराज।

मुबंई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, और जेसन बेहनडॉर्फ।

दोनों टीमों की पूरी स्क्वॉड इस प्रकार है –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह और सोनू यादव।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, झाई रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा और राघव गोयल।

IPL शुरू होते ही पाकिस्तान में मची खलबली – VIDEO

YouTube video
आरसीबी का कप्तान कौन है?

फाफ डु प्लेसिस

Leave a comment