RCB vs GT IPL 2023

आईपीएल 2023 की लीग स्टेज आखिरी मुकाबला रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ आरसीबी इस मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस फर्स्ट क्वालीफायर से पहले जीत के मोमेंटम को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखना को मिलेगा।

आइये आपको बताते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –

हेड टू हेड –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में सिर्फ दो ही मुकाबले हुए हैं, जिनमें से दोनों ही टीमों ने एक एक मैच जीता है।

पिच रिपोर्ट –

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस मैदान की बॉउंड्री छोटी है, जिसकी वजह से बल्लेबाज़ जमकर चौके छक्के लगाते हैं । हालांकि, स्पिन गेंदबाज, विशेष रूप से लेग स्पिनर, खेल के बीच के ओवरों के दौरान यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में ज्यादातर टीम चिन्नास्वामी में चेस करना पसंद करती हैं।

यहां का आईपीएल का औसत स्कोर 190 रन रहता है। इस मैदान पर आईपीएल में अब तक 85 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 36 मैचों में बाज़ी मारी है और 46 मैचों में टारगेट चेस करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

मौसम का हाल –

रविवार को बैंगलोर में बारिश होने की 60 फीसदी संभावना है। ऐसे में दोनों टीमों को सावधानी से फैसले लेने होंगे। दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस।

कब, कहां और कैसे देखें?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा और मोहम्मद सिराज।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड इस प्रकार है –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव और माइकल ब्रेसवेल।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans Dream11 Team – VIDEO

YouTube video