इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार, 13 अप्रैल को शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अब तक दो-दो मुकाबले जीतें हैं। ऐसे में यह मुकाबला काफी हाई वोल्टेज हो सकता है।
आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा। साथ ही बताएंगे कि दोनों टीमें किस प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं और किसका पलड़ा इस मैच में भरी रहेगा, तो आइये जानते हैं –
हेड टू हेड –
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में सिर्फ दो मैच हुए हैं। ये दोनों मैच पिछले सीजन में ही खेले गए थे, जिसमें गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने एक-एक मुकाबला जीता।
पिच रिपोर्ट –
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के लिए एक सामान रहती है। यहां शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाज़ो को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच सपाट हो जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना आसान हो जाता है।
मोहाली के मैदान अब तक आईपीएल के 57 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 25 जीत हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 32 मुकाबलों में सफलता मिली है।
इस पिच पर आईपीएल का उच्चतम स्कोर 240 रन है, जो CSK ने साल 2008 में पंजाब के खिलाफ ही बनाया था। वहीं, यहां का 67 रन का न्यूनतम स्कोर दिल्ली की टीम के नाम दर्ज है। आईपीएल 2023 के दूसरे ही मैच में पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाड़ी इसी पिच पर 191 रन ठोके थे और DLS की मदद से मैच जीता भी था।
मौसम का हाल –
गुरुवार को मोहाली का आसमान एक दम साफ़ रहने का अनुमान है। मगर दिन में 22 किलोमीटर प्रतिघंटे, तो रात को 17 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा बहने की संभावना है।
कब, कहां और कैसे देखें?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानी 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं। साथ ही क्रिकटुडे के हिंदी और इंग्लिश पेज पर आप दोनों भाषाओं में मैच की लाइव अपडेट्स जान सकते हैं।
ड्रीम टीम – जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन विजय शंकर, लियाम लिविंगस्टोन, हार्दिक पांडया, सैम करन, कगिसो रबाडा और राशिद खान।
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन –
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल।
दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, हरप्रीत बराड़, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, बलतेज ढांडा, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी और शिवम सिंह।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साईं किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, केएस भरत और मोहित शर्मा।