gt vs pbks

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स इस समय पॉइंट की गिनती में बराबरी पर और प्ले ऑफ के लिए रेस है। 13 अप्रैल 

के मैच से कौन सी टीम पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :

*  गुजरात टाइटन्स का 20 वां आईपीएल मैच। 

*  पंजाब किंग्स का आईपीएल में 222 वां मैच। मैच हारने की गिनती में वे दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। 

*  दोनों टीम के बीच, आईपीएल में, आपस में तीसरा मैच- पिछले 2 मैच में स्कोर 1-1 है। 

*  हार्दिक पांड्या को 24 रन की जरूरत है आईपीएल में 2000 रन पूरे करने के लिए।

*  शिखर धवन को जरूरत है 6 छक्के की- आईपीएल में 150 छक्के के रिकॉर्ड के लिए। 

*  कगिसो रबाडा को 1 विकेट की जरूरत है- आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए।

*  रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर 3 डिसमिसल की जरूरत है आईपीएल में 100 डिसमिसल पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बनेंगे।

*  अर्शदीप सिंह को 4 विकेट की जरूरत है- आईपीएल में, पंजाब टीम के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए।

*  मोहम्मद शमी, राशिद खान, शुभमन  गिल और राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटन्स के लिए पिछले सभी 19 मैच खेले हैं। 

*  शुभमन गिल को 105 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 3000 पूरे करने के लिए- वे इस समय तक 101 पारी खेल चुके हैं और हाल-फिलहाल भारतीय बल्लेबाजों में उनसे कम पारी में ये रिकॉर्ड सिर्फ केएल राहुल (93) के नाम रहेगा।

*  शुभमन गिल को 11 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 300 चौके पूरे करने के लिए। *  राहुल तेवतिया ने अगर बल्लेबाजी की तो टी20 क्रिकेट में 89 वीं पारी खेलेंगे और इसमें 0 पर आउट न हुए तो उनका 0/पारी का रिकॉर्ड 89 हो जाएगा- सिर्फ एक खिलाड़ी का, इस संदर्भ में, टी 20 रिकॉर्ड उनसे बेहतर है पर वह ओबी कॉक्स 2023 में कोई मैच नहीं खेले हैं।   

मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।

Leave a comment