mi vs pbks ipl 2023
IPL 2023: MI बनाम PBKS मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल

आईपीएल का रोमांच इन दिनों क्रिकेट जगत के हर एक फैंस पर पूरी तरह से चढ़ा हुआ है। इस मेगा टी20 लीग के करोड़ों प्रशंसक की नजरें 16वें सीजन से नहीं हट पा रही है। इसी रोचक सफर के बीच एक और डबल हेडर अपने बीच आने वाला है। शनिवार को वीकेंड पर 2 मैच खेले जाने हैं, जहां दिन का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मध्य खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें अपने 2 महत्वपूर्ण अंकों को लेकर लड़ने वाली हैं, ऐसे में फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट होगा।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने विनिंग ट्रेक को बनाए रखने के लिए उतरेगी, तो पिछले लगातार 3 मैच जीत चुकी है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब वो कप्तान की वापसी के साथ ही जीत की भी उम्मीद कर रही है। तो चलिए इस आर्टिकल में इन दोनों ही टीमों के टॉप-5 प्लेयर बैटल पर डालते हैं एक नजर…

ईशान किशन बनाम कगिसो रबाडा

मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से जबरदस्त लय में दिखने लगी है। लगातार 3 मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन का खास रोल रहा है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं। वो अब पूरी तरह से फॉर्म में दिखने लगे हैं। अब वो अगले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेंगे। इस मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को खेलना होगा रबाडा के सामने ईशान कैसी चुनौती पेश कर सकते हैं ये देखना दिलचस्प होगा। अब तक ईशान ने रबाडा के सामने 33 गेंद में 58 रन कूटे हैं, तो केवल 1 बार ही आउट हुए हैं।

शिखर धवन बनाम जेसन बेहरनडॉर्फ

पंजाब किंग्स को शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान शिखर धवन का पिछले दो मैचों में ना खेलने से नुकसान हुआ है। खासकर पिछले मैच में धवन के ना होने से दिक्कतें हुई, लेकिन माना जा रहा है कि मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में शिखर धवन वापसी कर सकते हैं। इस मैच में धवन के आने से उनकी टीम की स्ट्रेंथ बेहतर होगी। इस मैच में धवन को जेसन बेहरनडॉर्फ को खेलना होगा, जो बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। बेहरनडॉर्फ धवन पर लगाम कस सकते हैं। ये इस बार दोनों के बीच पहली बार आमना-सामना हो सकता है।

कैमरन ग्रीन बनाम सैम कुरेन

आईपीएल के इस सत्र में मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन पर बड़ा दांव खेला, जो शुरुआत में उन्हें फायदा नहीं पहुंचा सके, लेकिन आखिर में कैमरन ग्रीन ने पिछले मैच में अपना शानदार लय को पेश किया है। उन्होंने इस मैच में कमाल की पारी खेलकर जीत दिलाने में खास भूमिका अदा की। अब अगले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उनका बल्ला बोल सकता है। इस मैच में उनका सामना सैम कुरेन से होगा। कुरेन ने इस संस्करण में अब तक ठीक-ठाक गेंदबाजी की है, जो उन्हें रोक सकते हैं।

जितेश शर्मा बनाम पीयूष चावला

पंजाब किंग्स की टीम के लिए इस बार बल्लेबाजी में बड़े नाम पूरी तरह से नाकाम रह रहे हैं। इन्ही के बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को जो भी मौका मिल रहा है, उसे भुना रहे हैं। जितेश शर्मा ने कुछ आकर्षक पारियां खेली हैं, जिसमें पिछले मैच में भी वो कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। वो अब अगले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे तो उनका सामना स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला से होगा। चावला बढ़िया लय में दिख रहे हैं, ऐसे में जितेश उनके सामने कैसा खेलते हैं ये देखना मजेदार होगा।

तिलक वर्मा बनाम अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नहीं चल रहे हैं, लेकिन उनकी कमी को युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पूरी कर रहे हैं। तिलक हर मैच के साथ अपने आपको इम्प्रोवमेंट कर रहे हैं। वो लगातार शानदार बल्लेबाजी से टीम को काफी फायदा पहुंचा रहे हैं। अब तिलक को अगले मैच में पंजाब किंग्स से सामना करना है। इस मैच में उन्हें पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खेलना है, जो आसान नहीं होने वाला है। अर्शदीप इस बार भी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में ये टक्कर काफी शानदार होगी। अब तक दोनों के बीच 2 गेंद में अर्शदीप ने 1 रन देकर 1 बार आउट किया।