mi vs pbks

लगातार दूसरे सीजन में, मुंबई इंडियंस टीम अपना रिकॉर्ड बेहतर करने की कोशिश में पर पंजाब टीम की हालत भी लगभग वैसी ही है। 22 अप्रैल 

के डबल हैडर के दूसरे मैच से कौन सी टीम पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :

*  मुंबई इंडियंस का 237 वां आईपीएल मैच। सबसे ज्यादा मैच और सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड पहले से उनके नाम। 

*  पंजाब किंग्स का आईपीएल में 225 वां मैच।

*  इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में 30 वां मैच- पिछले 29 मैच में, मुंबई 15-14 से आगे।  

*  शिखर धवन को जरूरत है 23 रन की- आईपीएल में 6500 रन पूरे करने के लिए। इस मैच से पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ विराट कोहली के नाम। 

*  रोहित शर्मा अगर 0 पर आउट हुए तो 15 बार 0 पर आउट होने का, इस मैच से पहले तक का, आईपीएल रिकॉर्ड बराबर करेंगे।

*  रोहित शर्मा को 3 छक्के की जरूरत है, आईपीएल में, 250 छक्के पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले कुल तीसरे क्रिकेटर और पहले भारतीय बनेंगे।

*  शिखर धवन को 6 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने के लिए।

*  ईशान किशन को 8 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए।

*  रोहित शर्मा को 3 कैच की जरूरत है- आईपीएल में 100 कैच के रिकॉर्ड के लिए। इस समय ये रिकॉर्ड सिर्फ दो फील्डर के नाम।  

*  अर्शदीप सिंह को 1 विकेट की जरूरत है- आईपीएल में, पंजाब टीम के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए।

*  रोहित शर्मा को 156 रन की जरूरत है- आईपीएल में, मुंबई इंडियंस के लिए, 5000 रन के रिकॉर्ड के लिए। ये रिकॉर्ड बनाने वाले उनके पहले क्रिकेटर बनेंगे।  

*  रोहित शर्मा अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में, मुंबई इंडियंस के लिए, सबसे ज्यादा 13 बार 0 पर आउट होने का हरभजन सिंह का रिकॉर्ड बराबर करेंगे। 

*  रोहित शर्मा को 4 छक्के की जरूरत है, आईपीएल में, मुंबई इंडियंस के लिए 200 छक्के पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले  उनके दूसरे (पहले भारतीय) क्रिकेटर बनेंगे।  

*  रोहित शर्मा का आईपीएल में, मुंबई इंडियंस के लिए 188 वां मैच होगा- इस तरह पोलार्ड के ऑल टाइम रिकॉर्ड (189) के बहुत करीब आ जाएंगे। वैसे टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के लिए 197 वां मैच खेलेंगे और 200 मैच के रिकॉर्ड के बहुत करीब। 

*  रोहित शर्मा का आईपीएल में, मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर 148 वां मैच होगा- इस टीम के लिए 150 मैच में कप्तान के रिकॉर्ड के बहुत करीब आ जाएंगे। 

*  सूर्य कुमार यादव को 36 रन की जरूरत है, टी20 में 6000 रन पूरे करने के लिए।  

*  सूर्य कुमार यादव इस समय तक टी20 में 225 पारी खेल चुके हैं और सबसे कम पारी में 6000 रन पूरे करने के लिए, भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट में इस समय सिर्फ रोहित शर्मा (218) , सुरेश रैना (217), शिखर धवन (213), विराट कोहली (184) और केएल राहुल (166) उनसे तेज रहेंगे।  

*  सूर्य कुमार यादव को 5 चौके की जरूरत है, टी20 में 600 चौके पूरे करने के लिए। 

 मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।