LSG vs PBKS IPL2023
IPL 2023, LSG vs PBKS:

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 21 शनिवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में एलएसजी ने इस सीजन अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और इनमें से तीन में उन्हें जीत मिली है, जबकि एक मैच में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

वहीं, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को दो में हार और दो में जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी कांटे का हो सकता है।

आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा। साथ ही बताएंगे कि दोनों टीमें किस प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है, तो आइये जानते हैं –

हेड टू हेड –

लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 के दौरान एक मैच खेला गया था, जिसे लखनऊ ने 20 रन से जीता था।

पिच रिपोर्ट –

लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।

वेदर रिपोर्ट –

वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को लखनऊ में हल्के बदल छा सकते हैं। मगर अच्छी बात यह है कि बारिश होने की संभावना महज 1 फीसदी है।

कब, कहां और कैसे देखें?

लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

ड्रीम टीम –

निकोलस पूरन, जितेश शर्मा, शिखर धवन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, सैम करन, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और कगिसो रबाडा।

लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक/ काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड और रवि बिश्नोई।

दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान),भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे, शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट और प्रभसिमरन सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक और युद्धवीर चरक।

RCB vs DC Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video