इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स पॉइंट्स में बराबर लेकिन पॉइंट्स टेबल में क्रम देखें तो लखनऊ बेहतर स्थिति में। इस सीजन में आपस में दूसरा मैच- पहले में पंजाब को जीत मिली थी। अब 28 अप्रैल के मैच से कौन सी टीम पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :
- पंजाब किंग्स का आईपीएल में 226 वां मैच।
- लखनऊ सुपर जायंट्स का 23 वां आईपीएल मैच।
- इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में तीसरा मैच- पिछले 2 मैच में स्कोर 1-1 है।
- शिखर धवन को जरूरत है 23 रन की- आईपीएल में 6500 रन पूरे करने के लिए। इस मैच से पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ विराट कोहली के नाम।
- शिखर धवन को 6 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने के लिए।
- लखनऊ के अमित मिश्रा को 1 विकेट की जरूरत है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में नंबर 3 लसिथ मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड से आगे निकलने के लिए- इस समय 170 विकेट से बराबरी पर।
- केएल राहुल को, विकेटकीपर के तौर पर 3 डिसमिसल की जरूरत है- आईपीएल में 50 डिसमिसल पूरे करने के लिए।
- केएल राहुल का कप्तान के तौर पर 50 वां आईपीएल मैच- आईपीएल में 50 मैच में कप्तान का रिकॉर्ड बनाने वाले 11वें खिलाड़ी।
- अर्शदीप सिंह को 5 विकेट की जरूरत है- आईपीएल में, पंजाब टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए।
- केएल राहुल को 122 रन की जरूरत है आईपीएल में, लखनऊ टीम के लिए 1000 रन पूरे करने के लिए- रिकॉर्ड बनाने वाले उनके पहले क्रिकेटर बनेंगे।
- दीपक हुडा को 8 रन की जरूरत है आईपीएल में, लखनऊ टीम के लिए 500 रन पूरे करने के लिए- रिकॉर्ड बनाने वाले उनके तीसरे क्रिकेटर बनेंगे।
- आवेश खान इस समय आईपीएल में, लखनऊ टीम के लिए 24 विकेट ले चुके हैं और इस टीम के लिए 25 विकेट के रिकॉर्ड के लिए 1 विकेट की जरूरत है। ये रिकॉर्ड बनाने वाले इस टीम के पहले क्रिकेटर बनेंगे।
- दीपक हुडा और केएल राहुल ही ऐसे दो क्रिकेटर हैं जो लखनऊ के पिछले सभी 22 मैच में खेले हैं।
- लखनऊ टीम के पिछले सभी 22 मैच में केएल राहुल कप्तान थे।
- क्विंटन डी कॉक को 111 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में, 9000 रन पूरे करने के लिए।
- क्विंटन डी कॉक इस समय तक 304 मैच की 295 पारी खेल चुके हैं और इस समय तक 9000 रन की रेस में, पारी की गिनती में सिर्फ एरोन फिंच (281), डेविड वार्नर (273), विराट कोहली (271), क्रिस गेल (249) और बाबर आजम (245) उनसे तेज हैं।
- केएल राहुल को 9 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में, 300 छक्के पूरे करने के लिए। ये रिकॉर्ड बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।
- केएल राहुल को 3 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में, 600 चौके पूरे करने के लिए। मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।