इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का कारवां जोरो-शोरों से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में 22 अप्रैल को खेले जाने वाले अगले मुकाबले में दो जिगरी दोस्तों के बीच टकराव देखने को मिलेगा। शनिवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) का आमना सामना इकाना स्टेडियम में होगा।
अंक तालिका में केएल राहुल (KL Rahul) की टीम 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात 6 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। लखनऊ को अब तक चेन्नई और पंजाब के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है, जबकि उन्होंने दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलोर और राजस्थान को हराया है।
दूसरी तरफ टाइटंस ने दिल्ली, चेन्नई और पंजाब को हराया है, तो वहीं कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ शिकस्त भी झेली है। ऐसे में लखनऊ और गुजरात के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही जानने की कोशिश करेंगे कि इस मैच की ड्रीम टीम क्या हो सकती है, तो आइये नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –
हेड टू हेड –
लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक सिर्फ दो ही मुकाबले में खेले हैं। दोनों ही बार गुजरात ने लखनऊ को करारी शिकस्त दी है।
पिच रिपोर्ट –
इकाना स्टेडियम की पिच लाल मिटटी से बनी है, जिसकी वजह से तेज गेंदबाज़ो को यहां ज्यादा मिलती है। ये नजारा हमने इस मैदान पर हुए पहले मुकाबले में देखा था, जहां दूसरी इनिंग में मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट झटके थे। हालांकि, बल्लेबाज़ी के लिए भी ये पिच काफी अनुकूल है।
आईपीएल 2023 के मैच नंबर 3 में लखनऊ दिल्ली के सामने 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और मैच जीता था। इसके अलावा 21 वें मैच में यहां पंजाब किंग्स ने टारगेट चेस करते हुए एलएसजी को 2 विकेट से मात दी थी। यानि ये मैच टॉस पर ज्यादा निर्भर नहीं रहेगा। जो टीम दबाव में बेहतर खेल दिखाएगी, वही मुकाबला भी जीतेगी।
मौसम का मिजाज –
शनिवार को लखनऊ में बादल छाए रहने का अनुमान है। साथ ही दिन में बारिश होने की संभावना 9 फीसदी है। ऐसे में अगर आप स्टेडियम जा कर मैच देखने की योजना बना रहे हैं, तो पूरी तैयारी के साथ जाएं।
कब, कहां और कैसे देखें?
लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।
लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक/ काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड और रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल।
दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक और युद्धवीर चरक।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साईं किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, केएस भरत और मोहित शर्मा।