LSG vs CSK

आईपीएल के मंच पर खिलाड़ियों का जोश और जज़्बा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी है। इसका एक उदाहरण हमें सोमवार को लखनऊ और बैंगलोर के मैच में देखने को मिला। अब इसी कड़ी में दो पुराने प्रतितद्वंदी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच तीन मई को जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आमना सामना बुधवार शाम 3.30 बजे अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। मैच में एक तरफ माही सीएसके का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे, जबकि दूसरी तरफ गौतम गंभीर लखनऊ की टीम से मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे। पॉइंट्स टेबल पर 10 अंको के साथ लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर है और धोनी की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है।

आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –

हेड टू हेड –

लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक सीर्फ दो ही मैच खेले गए हैं। दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है।

पिच रिपोर्ट –

इकाना स्टेडियम की पिच लाल मिटटी से बनी है और इस मैदान की बॉउंड्री काफी बढ़ी हैं, जिसकी वजह से स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। ये नज़ारा हमने सोमवार 1 मई को देखा था, जहां आरसीबी ने एलएसजी को स्पिनर्स के जाल में फंसाकर 127 रन का मामूली सा लक्ष्य भी डिफेंड कर लिया था।

इस मैदान पर आईपीएल के अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 3 मैच और टारगेट चेस करने वाली टीम ने दो मैच जीते हैं। इकाना स्टेडियम में आईपीएल का औसत स्कोर 140 रन है। ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को थोड़ा सा एडवांटेज मिलेगा। हालांकि, जिस टीम के बल्लेबाज़ यहां स्पिनर्स को बेहतर खेलेंगे उसके जीतने की संभावना अधिक रहेगी।

मौसम का हाल –

बुधवार को लखनऊ समेत समस्त उत्तर भारत में बादल छाए रहने का अनुमान है। साथ ही लखनऊ में मौसम विभाग द्वारा 67 फीसदी बारिश होने की गुंजाइश भी बताई गई है।

कब, कहां और कैसे देखें?

लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

ड्रीम टीम –

डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष बडोनी, रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), मार्कस स्टोइनिस, मोईन अली, काइल मायर्स, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, महीस तीक्षण।

लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन –

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काईल मायर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, नवीन उल हक़ और रवि बिश्नोई।

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, मतीशा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड इस प्रकार है –

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हूडा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक और युद्धवीर चरक।

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा और सिसंडा मागला।

LSG vs CSK Dream 11 Team Prediction – VIDEO

YouTube video