इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होगा। इस दौरान कई खिलाड़ी पहली बार इस रंगारंग टूर्नामेंट में खेलेंगे, तो कई खिलाड़ियों का यह अंतिम सीजन होगा। 2008 में खेले गए पहले सीजन से ही कई प्लेयर्स ने इस टूर्नामेंट के जरिए अपने करियर को पंख लगाए हैं। सिर्फ टीम इंडिया (Team India) ही नहीं, बल्कि विश्व की कई टीमों ने यहां से उबरे हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है।
इस बार भी आईपीएल में कई युवा खिलाड़ी अपने आप को साबित करते नजर आएंगे। आज हम आपको हमारे इस खास आर्टिकल में आईपीएल 2023 की प्रत्येक टीम के सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं कि कौन वे प्लेयर –
चेन्नई सुपरकिंग्स – शेख रशीद (18 साल 179 दिन)
टीम इंडिया के लिए अंडर 19 में खेल चुके शेख रशीद आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 24 सितम्बर 2004 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुआ था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 3 टी20 मैचों में 56 रन बनाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स – यश ढूल (20 साल 131 दिन)
यश ढूल भी टीम इंडिया की अंडर 19 स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं। 11 नवंबर 2002 को दिल्ली में जन्मे यश आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के सबसे यंग प्लेयर हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। मगर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 8 टी20 मुकाबलों में 72.60 की बढ़िया औसत से 363 रन बनाए हैं।
गुजरात टाइटंस – नूर अहमद (18 साल 78 दिन)
अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी नूर अहमद आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 3 जनवरी 2005 को हुआ था। बाएं हाथ के स्पिनर ने अब तक 50 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 46 विकेट झटके हैं। हालांकि, उनका आईपीएल में डेब्यू करना अभी शेष है।
कोलकाता नाइट राइडर्स – सुयश शर्मा (19 साल 311 दिन)
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे युवा क्रिकेटर सुयश शर्मा हैं। सुयश का जन्म 15 मई 2003 को हुआ। उन्होंने अब तक आईपीएल में कोई मुकाबला नहीं खेला है। सिर्फ आईपीएल ही नहीं अब तक उन्हें भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी मौका नहीं मिला है। ऐसे में इस सीजन वे टीम के सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीख सकते हैं।
लखनऊ सुपरजाइंट्स – मयंक यादव (20 साल 278 दिन)
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मयंक यादव आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक आईपीएल में डेब्यू तो नहीं किया है, लेकिन 6 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 7 विकेट झटके हैं।
मुंबई इंडियंस – डेवाल्ड ब्रेविस (19 साल 327 दिन)
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियन के सबसे यंग प्लेयर हैं। उन्होंने अब तक 44 टी20 मुकाबलों में 141.80 के स्ट्राइक रेट से 1055 रन बनाए हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन आईपीएल के जरिए वो दिग्गज खिलाड़ियों से साथ जमकर अनुभव लूट रहे हैं।
पंजाब किंग्स – राज बावा (20 साल 130 दिन)
12 नवंबर 2002 को हिमांचल प्रदेश में जन्मे राज बावा आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। राज टीम इंडिया के लिए अंडर 19 में खेल चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6 टी20 मुकाबलों में 121.91 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए हैं।
राजस्थान रॉयल्स – कुनाल राठौर (20 साल 164 दिन)
9 अक्टूबर 2002 को राजस्थान के कोटा में जन्मे कुनाल राठौर आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के सबसे यंग खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक घरेलू क्रिकेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है। वहीं, आईपीएल में भी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक डेब्यू नहीं किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – महिपाल लोमरोर (23 साल 126 दिन)
महिपाल लोमरोर आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। राजस्थान के नागौर में जन्मे हरफनमौला खिलाड़ी ने अब तक 73 टी20 मुकाबलों में 27.92 औसत से 1592 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 विकेट भी झटके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद – नीतीश कुमार रेड्डी (19 वर्ष 300 दिन)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में सबसे युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी हैं। उनका जन्म 26 मई 2003 को विशाखापट्टनम में हुआ। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 5 टी20 मुकबलों में 92 रन बनाए हैं। उन्हें अब तक आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। मगर उनके पास एसआरएच के दिग्गज खिलाड़ियों से अनुभव प्राप्त करने का बेहतरीन मौका है।
इस बार CSK जीतेगी IPL का खिताब ! – VIDEO
2008 में।