आईपीएल 2022 में जहां एक ओर सनराइजर्स हैदराबाद टीम कई अच्छे खिलाड़ी टीम में होने के बावजूद मैच जीतने के लिए जूझ रही है, कोलकाता नाइट राइडर्स, अपने नियमित कप्तान के बिना, सनसनीखेज क्रिकेट के लिए चर्चा में है। तो कौन सी टीम 14 अप्रैल के मैच से अपनी स्थिति और बेहतर करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :
- सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में 156 वां मैच।
- कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल में 227 वां मैच।
- दोनों टीम के बीच आईपीएल में 24 वां मैच- पिछले 23 मैच में कोलकाता 15-8 से आगे।
- मनदीप सिंह अगर 0 पर आउट हुए तो अपने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट के रिकॉर्ड को 15 से 16 पर पहुंचा देंगे।
- भुवनेश्वर कुमार का 150 वां आईपीएल मैच।
- मयंक अग्रवाल को जरूरत है 9 छक्के की- आईपीएल में 100 छक्के के रिकॉर्ड के लिए।
- नितीश राणा को 10 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में, केकेआर के लिए, 100 छक्के पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले उनके दूसरे क्रिकेटर बनेंगे।
- नितीश राणा को 68 रन की जरूरत है- टी20 क्रिकेट में, 4000 रन पूरे करने के लिए।
- नितीश राणा इस मैच से पहले तक 164 मैच में 153 पारी खेले हैं और अगर इस मैच में 4000 रन का रिकॉर्ड बना दिया तो भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ रोहित शर्मा (153), गौतम गंभीर (151), शिखर धवन (150), अजिंक्य रहाणे एवं वीरेंद्र सहवाग (149), ऋषभ पंत एवं श्रेयस अय्यर (147), सुरेश रैना (143), विराट कोहली (138) और केएल राहुल (117) उनसे तेज होंगे।
- अनमोलप्रीत सिंह अगर 0 पर आउट न हुए तो अपने 51 वें मैच की 38 पारी के टी20 करियर में एक बार भी 0 पर आउट नहीं का रिकॉर्ड बनाएंगे- इस समय आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों में, इस संदर्भ में उनसे ज्यादा पारी बिना 0 किसी ने नहीं खेली हैं।
- वेंकटेश अय्यर अय्यर अगर 0 पर आउट न हुए तो उनका रिकॉर्ड अपने 84 मैच की 75 पारी के टी20 करियर में सिर्फ दो बार 0 पर आउट का हो जाएगा और 0/पारी की गणना में ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सबसे बेहतर प्रदर्शन में से एक है।
- ग्लेन फिलिप्स को 11 छक्के की जरूरत है- टी 20 में 300 छक्के पूरे करने के लिए।
- आदिल रशीद को 7 विकेट की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने के लिए।
- आंद्रे रसेल को 11 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरे करने के लिए।
- डेविड वेइस को 3 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने के लिए।
- जेसन रॉय को 2 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 900 चौके पूरे करने के लिए।
- आंद्रे रसेल को 6 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 500 चौके पूरे करने के लिए।
- आंद्रे रसेल को 19 गेंद फेंकने की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 7000 गेंद पूरी करने के लिए।
- नितीश राणा केकेआर के लिए अपना लगातार 70 वां मैच खेलेंगे- इस आईपीएल सीजन में जो अभी तक खेले हैं उनमें से और कोई भी अपनी टीम के लिए इससे ज्यादा मैच लगातार मैच के साथ नहीं खेल रहा।भारतीय खिलाड़ियो की बात करें तो उनके लिए पहली मंजिल हरभजन सिंह (74 मैच- मुंबई इंडियंस) का रिकॉर्ड बराबर करना है।
मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।