KKR vs RR IPL 2023

आईपीएल 2023 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। सभी 10 टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जद्दो जेहत जारी है। अब तक कोई भी टीम प्लेऑफ के आधिकारिक रूप से क्वालीफाई नहीं हुई है और ना कोई टीम टूर्नामेंट से बाहर निकली है।

इसी कड़ी गुरुवार 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच ईडन गार्डन में मुकाबला खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर हैं, जबकि कोलकाता छठे स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों के मैच और अंक समान हैं। सिर्फ नेट रन रेट का अंतर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

चलिए आपको बताते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –

हेड टू हेड –

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 27 मैच खेले गए हैं, जिनमें से कोलकाता ने 14 मैच जीते हैं और 12 मुकाबलों में राजस्थान को सफलता मिली है।

पिच रिपोर्ट –

कोलकाता का विकेट बल्लेबाजी के लिए मुफीद है। यहां कोई भी स्कोर सेफ नहीं माना जा रहा है। गेंद पिच पर स्पिन तो हो रही है,लेकिन इतनी नहीं कि उसका मैच पर असर पड़े। ऐसे में सोमवार को एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

अब तक इस सीजन यहां खेले गए चार मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 222 रन रहा है। ऐसे में फैंस को यहां चौकों छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम का मिजाज –

गुरुवार को कोलकाता में धूप खिली रहेगी। वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बारिश की बात को शाम को बूंदा बांदी देखने को मिल सकती है।

कब, कहां और कैसे देखें?

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –
 
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, अनुकूल राय, लोकी फर्ग्यूसन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, उमेश यादव, हर्षित राणा, टिम साउदी, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, नारायण जगदीसन, मनदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर , ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए और जो रूट।

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video