dhawan and rana kkr vs pbks
IPL 2023, KKR vs PBKS: पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

इंडियन प्रीमियर लीग के इस 16वें सत्र में अब जैसे-जैसे प्लेऑफ की बैटल करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे ही रोमांच अपने अलग मुकाम पर पहुंच रहा है। इस मेगा टी20 लीग के इसी रोमांच के बीच सोमवार को एक और बड़ा मुकाबला होने वाला है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। इस मैच के लिए ये दोनों ही टीमें अंतिम-4 में अपनी स्थिति को मजबूत करने के इरादें से मैदान में उतरने वाली हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर होने वाले इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले मैच में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरने वाली है, तो वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से मात मिली थी, जिसे भुलाकर यहां जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में इस मैच में एक बढ़िया फाइट देखने को मिल सकती है। तो चलिए इस मैच में दोनों ही टीमों की प्लेयर बैटल पर डालते हैं एक नजर

शिखर धवन बनाम वैभव अरोड़ा

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन चोट के बाद लौट आए हैं, तो उनसे अब उम्मीदें भी बढ़ती जा रही है। पंजाब किंग्स इस सीजन में करो या मरो की स्थिति में फंसी है, ऐसे में कप्तान से तो अब हर मैच में अच्छी पारी की आस है, वो भी यहां वैसा ही कुछ करना चाहेंगे। अगले मैच में केकेआर के खिलाफ धवन जब बैटिंग करने उतरेंगे, तो उन्हें शुरुआत में वैभव अरोडा की गेंद खेलनी होगी। इस युवा गेंदबाज ने पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। ऐसे में ये मुकाबला अच्छा साबित हो सकता है।

जेसन रॉय बनाम नाथन एलिस

आईपीएल के इस सीजन में इंग्लिश विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय को मिड में मौका मिला। मौका मिलने के बाद रॉय के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। केकेआर की टीम को इस अनुभवी बल्लेबाज से काफी उम्मीदें हैं। अगले मैच में जब जेसन रॉय पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे, तो यहीं सबकी चाहत रहने वाली है। इस मैच में उन्हें पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को खेलना होगा। एलिस ने मौका मिलने पर कमाल की गेंदबाजी की है। अब इस जंग में बहुत ही मजा आ सकता है।

लियाम लिविंगस्टोन बनाम सुनील नरेन

पंजाब किंग्स की टीम की बल्लेबाजी स्ट्रेंथ अबब काफी बढ़िया दिख रही है, जिसकी एक बड़ी वजह लियाम लिविंगस्टोन की टीम में वापसी है। उनके आने आने के साथ ही उनकी फॉर्म को देखते हुए तो अब हर मैच में उनसे अच्छी पारी की आस रहने वाली है। यहां केकेआर  के खिलाफ लिविंगस्टोन को स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन को खेलना होगा, जो आसान होने वाली नहीं है। ऐसे में यहां जंग बड़ी दिलचस्प होने वाली है। अब तक नरेन और लिविंगस्टोन के बीच इस लीग के इतिहास में 6 गेंद का ही सामना किया है, जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए हैं, तो एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।

रिंकू सिंह बनाम अर्शदीप सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के लिए तो ये सत्र बहुत ही खास बनता जा रहा है। वो यहां हर मैच की हर पारी में अपने हुनर का डंका बजा रहे हैं। रिंकू सिंह की इस काबिलियत को देखते हुए तो अब उनसे उनकी टीम की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। रिंकू अब अगले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी खेलने को तैयार हैं, लेकिन यहां उन्हें अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का सामना करना होगा। अर्शदीप सिंह का सामना करना आसान नहीं होने वाला है। रिंकू पहली बार अर्शदीप के सामने आ सकते हैं।

जितेश शर्मा बनाम वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स के पास कईं बड़े नाम हैं, लेकिन इनके बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा खास छाप छोड़ रहे हैं। जितेश शर्मा इस बार बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं, उनकी इस फॉर्म को देखते हुए तो अब वो इस टीम के सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं। केकेआर के खिलाफ जब रिंकू सिंह बैटिंग करने उतरेंगे, तो यहां भी उनकी बल्लेबाजी पर नजरें बनी रहेंगी। लेकिन इस मैच में उन्हें स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को खेलना है, जो आसान नहीं होने वाला है। वरुण ने इस बार बहुत ही कमाल की गेंदबाजी की है। इनके बीच अब तक एक भी बार आमना-सामना नहीं हो सका है।