आईपीएल 2023 का मैच नंबर 2 कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला है। पंजाब किंग्स को जहां पहले टाइटल की तलाश है वहीं केकेआर पिछले कुछ सीजन से अपने जीतने वाले दिनों को तलाश रहे हैं। दोनों टीम के बीच 1 अप्रैल का मुकाबला कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :
* कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल में 223 वां मैच।
* पंजाब किंग्स का आईपीएल में 219 वां मैच।
* दोनों टीम के बीच आपस में, आईपीएल में 31 वां मैच- पिछले 30 मैच में कोलकाता ने 20 और पंजाब ने 10 मैच जीते।
* मनदीप सिंह अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में सबसे ज्यादा 15 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड उनके नाम होगा- इस समय रोहित शर्मा के बराबर।
* कगिसो रबाडा को आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए 1 विकेट की जरूरत।
* आंद्रे रसेल को 23 रन की जरूरत आईपीएल में केकेआर के लिए 2000 रन पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने टीम के सिर्फ तीसरे क्रिकेटर बनेंगे।
* आंद्रे रसेल को 4 कैच की जरूरत आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा कैच के मनोज तिवारी के 30 कैच के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए।
* नितीश राणा का आईपीएल में केकेआर के कप्तान के तौर पर पहला मैच- आईपीएल में केकेआर के 7 वें कप्तान।
* शिखर धवन का पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर सिर्फ दूसरा मैच होगा।
* आईपीएल में केकेआर के विरुद्ध ये शिखर धवन का 30 वां मैच होगा- एमएस धोनी और विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे और सिर्फ रोहित शर्मा (31) इनसे आगे।
* अगर सुनील नरेन ने एक विकेट ले लिया तो ये उनका पंजाब के विरुद्ध उनका 33 वां विकेट होगा और वे आईपीएल में इस टीम के विरुद्ध, अपनी ही टीम के, उमेश यादव के सबसे ज्यादा विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।
* केकेआर के रहमानुल्लाह गुरबाज़ और डेविड वेइस को 3 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने के लिए।
* आंद्रे रसेल को 9 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 500 चौके पूरे करने के लिए।
* आंद्रे रसेल को 19 गेंद फेंकने की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 7000 गेंद पूरी करने के लिए।
* अर्शदीप सिंह को 3 विकेट की जरूरत टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने के लिए।
मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।