KKR vs LSG IPL 2023
IPL 2023, KKR vs LSG: पढ़िए इस मैच की पिच रिपोर्ट समेत संभावित प्लेइंग इलेवन और पूरा मैच प्रीव्यू

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। लीग स्टेज के महज तीन मुकाबले शेष हैं। मगर अब तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ़ नहीं है। इसी क्रम में शनिवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच खेलेंगी।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। वहीं, अगर कोलकाता की टीम यह मैच जीत जाती है, तो थोड़ी ही सही मगर उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें ज़िंदा जरूर रहेंगी। हालांकि, उनको पूरी तरह से अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

चलिए आपको बताते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच होने वाले इस महा मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –

हेड टू हेड –

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स का आईपीएल इतिहास में महज 2 बार आमना सामना हुआ है। इन दोनों ही मुकाबलों में बाजी लखनऊ ने मारी है।

पिच रिपोर्ट –

कोलकाता का विकेट बल्लेबाजी के लिए मुफीद है। यहां कोई भी स्कोर सेफ नहीं माना जा रहा है। गेंद पिच पर स्पिन तो हो रही है,लेकिन इतनी नहीं कि उसका मैच पर असर पड़े। ऐसे में सोमवार को एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

अब तक इस सीजन यहां खेले गए चार मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 222 रन रहा है। ऐसे में फैंस को यहां चौकों छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम का मिजाज –

शनिवार को कोलकाता में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस। बारिश की बात को शाम को बूंदा बांदी देखने को मिल सकती है।

कब, कहां और कैसे देखें?

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक , काईल मायर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान, नवीन उल हक़ और रवि बिश्नोई।

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –

कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, अनुकूल राय, लोकी फर्ग्यूसन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, उमेश यादव, हर्षित राणा, टिम साउदी, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, नारायण जगदीसन, मनदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हूडा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक और युद्धवीर चरक।

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video