आईपीएल 2023 में जहां एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम अभी सही लय में नहीं, गुजरात टाइटन्स ने सीजन को वहीं से शुरू किया जहां 2022 में छोड़ा था। तो कौन सी टीम 9 अप्रैल के डबल हैडर के पहले मैच में अपनी स्थिति और बेहतर करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :
* कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल में 226 वां मैच।
* गुजरात टाइटन्स का 19 वां आईपीएल मैच- पिछले 18 मैच में 14 जीत और प्रतिशत जीत में आईपीएल की टॉप टीम।
* दोनों टीम के बीच आईपीएल में दूसरा मैच- पहले मैच में गुजरात टीम को जीत मिली थी।
* हार्दिक पांड्या को 24 रन की जरूरत है आईपीएल में 2000 रन पूरे करने के लिए।
* शुभमन गिल को 23 रन की जरूरत है आईपीएल में 2000 रन पूरे करने के लिए।
* मनदीप सिंह अगर 0 पर आउट हुए तो अपने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट के रिकॉर्ड को 15 से 16 पर पहुंचा देंगे।
* रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर 3 डिसमिसल की जरूरत है आईपीएल में 100 डिसमिसल पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बनेंगे।
* राशिद खान को 1 विकेट की जरूरत है आईपीएल में, गुजरात टीम के लिए 25 विकेट पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे गेंदबाज होंगे।
* मोहम्मद शमी, राशिद खान, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटन्स के लिए पिछले सभी 18 मैच खेले हैं।
* शुभमन गिल को 144 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 3000 पूरे करने के लिए- वे इस समय तक 100 पारी खेल चुके हैं और हाल-फिलहाल भारतीय बल्लेबाजों में उनसे कम पारी में ये रिकॉर्ड सिर्फ केएल राहुल (93) के नाम रहेगा।
* राशिद खान अगर 0 पर आउट हुए तो टी20 करियर में 40 बार 0 पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बनेंगे।
* आंद्रे रसेल को 11 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरे करने के लिए।
* डेविड वेइस को 3 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने के लिए।
* जेसन रॉय को 2 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 900 चौके पूरे करने के लिए।
* आंद्रे रसेल को 6 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 500 चौके पूरे करने के लिए।
* आंद्रे रसेल को 19 गेंद फेंकने की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 7000 गेंद पूरी करने के लिए।
* उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी पर 13 रन दे दिए तो टी20 क्रिकेट में 5000 रन देने का रिकॉर्ड बनाएंगे।
* राशिद खान को 4+ विकेट की जरूरत है- टी 20 में 15 वीं बार 4+ विकेट का रिकॉर्ड दर्ज़ करने के लिए। तब वे शाकिब अल हसन और लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।
* नितीश राणा केकेआर के लिए अपना लगातार 69 वां मैच खेलेंगे- इस आईपीएल सीजन में जो अभी तक खेले हैं उनमें से और कोई भी अपनी टीम के लिए इससे ज्यादा मैच लगातार मैच के साथ नहीं खेल रहा।
* हार्दिक पांड्या को 5 विकेट की जरूरत है टी20 क्रिकेट में, 150 विकेट पूरे करने के लिए।
मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।