kkr vs csk
IPL 2023, CSK vs KKR: 'करो या मरो' वाले मैच में चेन्नई की चुनौती से पार पाना चाहेगी कोलकाता

इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार फैंस के दिलों को छू गया है। इस ब्रांड टी20 लीग के 16वें सीजन में तो टीमें एक-दूसरे के खिलाफ पूरा जोर लगा रही है, जिससे टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही रोचक हो रहा है। इस लीग के 16वें सत्र में रविवार को 2 मैच खेले जाने हैं। जिसमें शाम का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस पूरी तरह से कमर कस चुके हैं
आईपीएल के इस सीजन में केकेआर और सीएसके की भिड़ंत पहली बार हो रही है। 33वें मैच में ईडन गार्डन के ऐतिहासिक स्टेडियम में जब ये दोनों ही टीमें खेलने उतरेंगी तो इनकी नजरें जीत से कम कुछ भी नहीं होने वाली है। ऐसे में यहां इस मैच में टक्कर काफी मजेदार होने वाली है। तो चलिए इस मैच में दोनों ही टीमों के टॉप-5 प्लेयर बैटल पर डालते हैं एक नजर…

ऋतुराज गायकवड़ बनाम उमेश यादव

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ भी इस एडिशन में बढ़िया प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने अब तक कुछ पारियां छोड़ दें तो काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उनका बल्ला अब केकेआर के खिलाफ भी बोलने को तैयार है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को उमेश यादव की गेंद का सामना करना होगा। ऐसे में ये भिड़ंत भी बढ़िया होने वाली है। इनके बीच अब तक 4 गेंद का ही आमना-सामना हुआ है, जिसमें ऋतुराज कोई रन नहीं बना सके हैं।

वेंकटेश अय्यर बनाम मथीसा पथीराना

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का जोर इस बार खूब चढ़ा हुआ है। अय्यर इस सत्र में एक सेंचुरी लगा चुके हैं, तो साथ ही कुछ दिलकश पारियां खेली हैं। पिछले मैच में नाकाम रहने के बाद अब वेंकटेश सीएसके के खिलाफ धमाका करना चाहेंगे। इस मैच में उन्हें बेबी मलिंगा यानी मथीसा पथीराना का सामना करना होगा। इनके बीच ये पहली बार मुकाबला होने जा रहा है, जो देखने लायक होगा।

डेवॉन कॉनवे बनाम सुनील नरेन

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सत्र में काफी खतरनाक दिख रही है, जिसका एक बड़ा कारण उनके सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे की फॉर्म है। कॉनवे हर मैच में लगातार रन बना रहे हैं। उनकी लय जिस तरह से चल रही है उसे रोकना मुश्किल होता जा रहा है। अब कॉनवे से केकेआर के खिलाफ भी बड़ी पारी की उम्मीद है। इस मैच में उन्हें मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन को खेलना होगा। जो आसान नहीं होने वाला है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच इस लीग में पहली बार आमना-सामना होगा।

आन्द्रे रसेल बनाम रवीन्द्र जडेजा

आईपीएल के हर एक एडिशन में कैरेबियाई खिलाड़ी छाएं रहते हैं। जिसमें एक बड़ा नाम आन्द्रे रसेल का रहा है। लेकिन रसेल का फॉर्म इस बार तो काफी खराब रहा है, जो शुरुआती कुछ मैचों में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं, पिछली कुछ पारियों में रसेल की फॉर्म में वापसी होती दिख रही है। जिससे वो फिर से बड़ा कमाल कर सकते हैं। सीएसके के खिलाफ उन्हें रवीन्द्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी खेलनी होगी। जडेजा एक शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, ऐसे में ये जंग भी मजेदार होने वाली है। अब तक इनके बीच 31 गेंद का मुकाबला हुआ है, जहां रसेल ने 48 रन बनाएं हैं, तो एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।

महेन्द्र सिंह धोनी बनाम वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस बार काफी बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। अब तक इन्होंने जितनी बार मौका मिला, उतरी बार काफी शानदार बल्लेबाजी की है। अब उनसे केकेआर के खिलाफ मैच में भी फैंस इफेक्टिव पारी की उम्मीद कर रहे हैं। इस मैच में उनका सामना वरुण चक्रवर्ती से होगा। वरुण ने अब तक छोटे से करियर में धोनी को काफी परेशान किया है, जिन्होंने 16 गेंद में 11 रन देकर 3 बार धोनी को चलता किया है।