GT vs SRH IPL 2023
IPL 2023, GT vs SRH: क्या रहेगी दोनों टीमों की अंतिम एकादश? वेदर और पिच रिपोर्ट समेत पढ़िए पूरा मैच प्रीव्यू

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, जहां हर मैच के बाद अंक तालिका में बड़ा उल्ट फेर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज यानि 15 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट के शेष आखिरी कुछ समय में दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होंगी।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में गुजरात ने 12 में से 8 मैच जीते हैं और 4 मैच गवाएं हैं। जीटी अंक तालिका में पहले स्थान पर है और अपना एक पैर प्लेऑफ में रख चुकी है। वहीं, दूसरी तरह हैदराबाद के लिए आज का मैच बेहद अहम है। अगर वे आज हार जाते हैं, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। फ़िलहाल ऑरेंज आर्मी 11 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर नौवें पायदान पर है।

आइये आपको बताते हैं कि गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –

हेड टू हेड –

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 2 बार आमना सामना हुआ है। इनमें से एक मैच गुजरात ने, जबकि एक मैच हैदराबाद ने जीता है।

पिच रिपोर्ट –

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए अनुकूल है। यहां शुरुआत में गेंद तेज गेंदबाज़ो काफी स्विंग मिलती है। वहीं, बड़ी बॉउंड्री के चलते स्पिनर्स को भी विकेट लेने में ज्यादा मदद मिलती है।  

इस सीजन इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 186 रन रहा है। ऐसे में आज भी इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। हालांकि, पारी के शुरूआती ओवर्स में नई गेंद से बल्लेबाजों को संभल कर रहना होगा।

मौसम का मिजाज –

आज अहमदाबाद में बारिश होने की 49 फीसदी संभावना है। हालांकि, सूर्यास्त के  बाद बारिश की गुंजाईश बेहद कम है। आज शहर का उच्चतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

कब, कहां और कैसे देखें?

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानी 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

 गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद  की संभावित प्लेइंग इलेवन –

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड इस प्रकार है –

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद: विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह, अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे।