इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 48 शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों के बीच इस सीजन यह दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले मैच नंबर 23 में राजस्थान ने गुजरात को उन्ही के घर में 3 विकेट से पटखनी दी थी।
पॉइंट्स टेबल में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में जीटी 9 में से 6 मैच जीत कर अंक तालिका में सबसे ऊपर है। वहीं, संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान ने 9 में से 5 मैच जीते हैं।
आइये आपको बताते हैं कि राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –
हेड टू हेड –
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 3 मैच गुजरात ने, जबकि महज 1 मैच राजस्थान ने जीता है।
पिच रिपोर्ट –
सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाज़ी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यहां पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। जयपुर के स्टेडियम में आईपीएल का औसत स्कोर 148 रन का रहता है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के इस होम ग्राउंड में आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रन है, जो मेजबान टीम के ही नाम दर्ज है। वहीं, इस मैदान का लोवेस्ट स्कोर 92 रन है, जोकि मुंबई इंडियंस ने बनाया है।
मौसम का मिजाज –
शुक्रवार को जयपुर के आसमान में हल्के बादल देखने को मिलेंगे। अच्ची बात यह है कि बारिश होने की संभावना महज 5 फीसदी है।
कब, कहां और कैसे देखें?
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन –
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और नूर अहमद।
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर , ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए और जो रूट।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साईं किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, केएस भरत और मोहित शर्मा।