gt vs rr
IPL 2023: क्या जयपुर का किला फतह कर पाएगी गुजरात, RR से भिड़ंत को तैयार हैं टाइटंस

आईपीएल 2023 में लीग राउंड की टॉप 2 टीम और उसके बाद फाइनल खेली राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स मुकाबले पर हैं। संयोग से इस सीजन में भी टॉप टीम के ग्रुप में हैं पॉइंट्स की गिनती पर। इस 16 अप्रैल के डबल हैडर के दूसरे मैच में कौन-कौन से नए रिकॉर्ड बन सकते हैं :
*  राजस्थान रॉयल्स का 197 वां आईपीएल मैच। इससे पहले एक टाइटल विजेता। 

*  गुजरात टाइटन्स का 21 वां आईपीएल मैच। अपने पहले सीजन में टाइटल जीतने वाली दूसरी टीम। 

*  दोनों टीम के बीच, आईपीएल में, आपस में चौथा मैच- पिछले 3 मैच में गुजरात विजेता। 
*  जोस बटलर ने अगर शतक बनाया तो आईपीएल में उनका 6 वां शतक होगा- विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे और क्रिस गेल का रिकॉर्ड बराबर 

करेंगे।

*  हार्दिक पांड्या को 16 रन की जरूरत है आईपीएल में 2000 रन पूरे करने के लिए।

*  रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर 2 डिसमिसल की जरूरत है आईपीएल में 100 डिसमिसल पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बनेंगे।

*  मोहम्मद शमी, राशिद खान, शुभमन  गिल और राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटन्स के लिए पिछले सभी 20 मैच खेले हैं। 

*  शुभमन गिल को 38 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 3000 पूरे करने के लिए- वे इस समय तक 102 पारी खेल चुके हैं और हाल-फिलहाल भारतीय बल्लेबाजों में उनसे कम पारी में ये रिकॉर्ड सिर्फ केएल राहुल (93) के नाम रहेगा।

*  शुभमन गिल को 4 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 300 चौके पूरे करने के लिए। *  राहुल तेवतिया ने अगर बल्लेबाजी की तो टी20 क्रिकेट में 90 वीं पारी खेलेंगे और इसमें 0 पर आउट न हुए तो उनका 0/पारी का रिकॉर्ड 90 हो जाएगा- सिर्फ एक खिलाड़ी का, इस संदर्भ में, टी 20 रिकॉर्ड उनसे बेहतर है पर वह ओबी कॉक्स 2023 में कोई मैच नहीं खेले हैं।  

*  राशिद खान अगर 0 पर आउट हुए तो 40 बार 0 पर आउट होने का टी 20 में नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।