आईपीएल के 16वें सीजन का क्रेज इन दिनों फैंस के दिलों-दिमाग में छाया हुआ है। इस मेगा टी20 लीग के इस साल का कारवां आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है, जहां एक के बाद एक लास्ट ओवर दोनों ही टीमों के बीच फाइटिंग देखने को मिल रही है। नेल बाइटर मैचों के बीच इस वीकेंड के दूसरे दिन यानी रविवार को भी डबल हेडल मैच होने हैं, इस जहां दिन का दूसरे मैच में शाम को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आपस में टकराने वाली हैं।
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में स्थित नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में गुजरात टाइटंस की नजरें जीत पर होंगी, लेकिन उन्हें राजस्थान रॉयल्स के रजवाड़ों का रॉयल सफर रोकना होगा, वहीं दूसरी तरफ रॉयल्स अपना हल्ला बोल जारी रखना चाहेगी। ऐसे में यहां इस मैच में रोमांच खास चरम पर रहेगा। चलिए इस आर्टिकल में डालते हैं दोनों ही टीमों के टॉप-5 प्लेयर बैटल पर एक खास नजर…
जोस बटलर बनाम मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स की टीम की सबसे बड़ी ताकत सलामी बल्लेबाज जोस बटलर हैं। जोस बटलर लगातार इस सीजन भी बेहतरीन टच में दिख रहे हैं, अब तक खेले गए 4 मैचों में 3 पचासे लगा चुके हैं। जोस बटलर के इस जोश को गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी देखा जा सकता है, लेकिन यहां उन्हें रोकने के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सामने होंगे। शमी इस बार अच्छी लय में दिख रहे हैं। ऐसे में ये बड़ा दिलचस्प मुकाबला होगा। इनके बीच अब तक इस लीग में 45 गेंद का आमना सामना हुआ, जिसमें बटलर ने 64 रन बनाए और 1 ही बार आउट हुए।
शुभमन गिल बनाम ट्रेंट बोल्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का फॉर्म आईपीएल में भी जारी है। गुजरात टाइटंस की जर्सी में खेल रहे इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक इस सत्र में कमाल का प्रदर्शन किया है। वो लगातार एक के बाद एक अच्छी पारी खेल रहे हैं, अब उनसे रॉयल्स के खिलाफ भी आस है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें रोकने के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सबसे बड़ा हथियार होंगे। बोल्ट यहां गिल की गिल्लियां उड़ा सकते हैं। अब तक इस मेगा टूर्नामेंट में गिल ने बोल्ट के खिलाफ 40 गेंद खेली, जिसमें 39 रन ही बना सके और 1 बार आउट हुए।
यशस्वी जायसवाल बनाम मोहित शर्मा
इस आईपीएल में कुछ युवा खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इनमें एक नाम राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है। यश्स्वी इस सीजन काफी बेहतरीन टच में दिख रहे हैं, जिन्होंने 2 फिफ्टी जड़ी है। अब अगले मैच में वो गुजरात टाइटंस का सामना करने को तैयार हैं। इस मैच में उनके लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा से मुकाबला होगा, जिनसे उन्हें संभलना होगा। मोहित शर्मा ने पिछले मैच में दमदार वापसी की थी। ऐसे में इनके बीच ये जंग काफी दिलचस्प होगी।
साई सुदर्शन बनाम युजवेन्द्र चहल
तमिलनाडू के युवा टैलेंट साई सुदर्शन इस बार के सत्र में फैंस की जुबा पर छाने लगे हैं। गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे इस यंग क्रिकेटर ने बहुत ही प्रभाव छोड़ा है। वो यहां पर अपना पूरा कमीटमेंट दिखा रहे हैं। साई किशोर गुजरात की बैटिंग यूनिट में खास चेहरा बन चुके हैं। ऐसे में इनकी टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी काफी उम्मीदें हैं। इस बल्लेबाज को यहां मैच में युजवेन्द्र चहल की फिरकी से निपटना होगा। जो इनके सामने पहली बार आ सकते हैं। ऐसे में ये मुकाबला काफी मजेदार हो सकता है।
शिमरोन हेटमायर बनाम बनाम राशिद खान
आईपीएल के हर सीजन में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की धूम रहती है। इसी धूम के बीच इस बार राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी टीम के लिए ये कैरेबियाई खिलाड़ी हर मैच अंतिम कुछ ओवर्स में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस मैच में हेटमायर को राशिद खान का मुकाबला करना है। राशिद अबूझ पहेली बने हुए हैं, जिनके सामने राह आसान नहीं होगी। इन दोनों ही स्टार क्रिकेटर के बीच इस टूर्नामेंट इतिहास में अब तक 28 गेंद का मुकाबला हुआ। जिसमें हेटमायर ने 38 रन बनाए और 2 बार आउट हुए।