gt vs mi

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोमांच अब वक्त के साथ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस केशरिच लीग में जिस तरह से इस सत्र के मैच खेले जा रहे हैं, उससे साफ है कि टीमों के बीच टक्कर काफी कड़ी हो गई है। इसी जबरदस्त मैचों के बीच मंगलवार को गत विजेता गुजरात टाइटंस और 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जो फैंस को एक और फुल एंटरटेनमेंट डॉज दे सकते हैं।

आईपीएल के इस सीजन का ये 35वां मुकाबला होगा, जो अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में होम टीम गुजरात टाइटंस अपनी शानदार लय के साथ उतरेगी। तो वहीं मुंबई इंडियंस ने भी फॉर्म को तलाश लिया है, लेकिन पिछले मैच में मिली हार से वो थोड़े निराश है, जो यहां वापसी करना चाहेंगे। ऐसे में मैच जोरदार होने वाला है। तो चलिए अब देखते हैं दोनों ही टीमों की टॉप-5 प्लेयर बैटल

रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद शमी

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 5 बार के चैंपियन हैं। ऐसे में उनसे तो हर बार हम मैच में बतौर बल्लेबाज और कप्तान खास नजरें होती है। रोहित पिछले काफी समय से आईपीएल में कुछ खास नहीं खेल रहे थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने पिछले कुछ मैच में वापसी की है, उसके बाद अब कप्तान से भी उम्मीदें बढ़ गई है। अब हिटमैन से गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी बेहतरीन पारी की उम्मीद है। यहां इस मैच में उनको मोहम्मद शमी को खेलना है। शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज के सामने रोहित की परीक्षा होने वाली है। ऐसे मे ये टक्कर कमाल की होगी। रोहित ने अब तक शमी को 48 गेंद में सामना किया है, जहां वो 56 रन ही बना सके हैं, तो 3 बार आउट हुए हैं।

शुभमन गिल बनाम जेसन बेहरनडॉर्फ

गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक जबरदस्त फॉर्म के साथ इस सीजन में उतरे। ऐसे में उनसे तो उनकी टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। शुभमन गिल इस बार अच्छा तो खेले हैं, लेकिन निरंतरता नहीं बना पा रहे हैं। अब वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ दम दिखा सकते हैं। इस मैच में उनके सामने मुंबई के फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ होंगे। ये खिलाड़ी बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी कर रहा है, ऐसे में इस मुकाबले में काफी मजा आने वाला है। गिल और बेहरनडॉर्फ के बीच पहली बार मुकाबला होगा।

सूर्यकुमार यादव बनाम मोहित शर्मा

मौजूदा वक्त में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजर रहा था, लेकिन कुछ मैचों से उन्होंने अपनी लय को फिर से प्राप्त कर लिया है। सूर्यकुमार यादव ने आखिरी मैच में काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद अब तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी उनके बेहतरीन पारी की आस है। लेकिन इस मैच में उन्हें मोहित शर्मा को खेलना है। मोहित शर्मा ने इस सत्र में शानदार वापसी की है, जो लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार के खिलाफ वो कैसी गेंदबाजी करते हैं। इनके बीच 16 गेंद का आमना-सामना हुआ है, जिसमें सूर्या ने 18 रन बनाए हैं, और 1 बार अपना विकेट गंवाया है।

हार्दिक पांड्या बनाम पीयूष चावला

गुजरात टाइटंस के लिए पिछले मैच में एक बहुत ही मुश्किल पिच पर कप्तान हार्दिक पांड्या का जबरदस्त योगदान रहा था। हार्दिक ने इस सीजन में पहली बार कोई अच्छी और प्रभावशाली पारी खेली थ। इसके बाद अब हार्दिक से मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्मीदें काफी हैं। मुंबई इंडियंस से होने वाले इस मैच के लिए जब हार्दिक बैटिंग करने आएंगे, तो उन्हें अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला से संभलना होगा। पीयूष चावला के लिए ये सत्र काफी अच्छा गुजर रहा है। ये जंग देखने लायक होगी। इन दोनों के बीच के मुकाबले में हार्दिक काफी हावी रहे हैं, जहां उन्होंने चावला को 21 गेंद में 46 रन कूटे तो केवल एक बार आउट हुए।

कैमरन ग्रीन बनाम राशिद खान

मुंबई इंडियंस के मिलियन डॉलर बेबी कैमरन ग्रीन पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं, शुरुआती मैचों में नाकामी के बाद अब वो अपने पूरे फ्लो में आ चुके हैं, जहां एक के बाद एक मैच विनिंग नॉक खेल रहे हैं। ग्रीन अपनी टीम के लिए जो योगदान दे रहे हैं, उससे तो अब उनसे उम्मीदें काफी बढ़ गई है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वो फिर से अपना दम दिखा सकते हैं, लेकिन इस मैच में उन्हें फिरकी गेंदबाज राशिद खान का सामना करना होगा। राशिद इस लीग में भी कमाल कर रहे हैं।