GT vs DC
IPL 2023, GT vs DC: क्या रहेगी दोनों टीमों की अंतिम एकादश? वेदर और पिच रिपोर्ट समेत पढ़िए पूरा मैच प्रीव्यू

आईपीएल 2023 के थ्रिलर मुकाबलों ने क्रिकेट फैंस को नाखून चबाने के लिए मजबूर कर दिया है। अब इस कड़ी में मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आमना सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

एक तरफ डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस अंक तालिका 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। दूसरी तरफ दिल्ली की टीम अंकतालिका पर सिर्फ 4 पॉइंट्स बनाकर आखिरी स्थान पर मौजूद है। इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन में ज़मीन आसमान का फासला है।

दोनों टीमों के बीच इस सीजन दूसरी बार भिड़ंत होगी। इससे पहले आईपीएल 2023 के सातवें मैच में गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था। हालांकि, यहां किसी भी टीम को हल्के में आंकना बहुत बड़ी गलतफहमी होगी। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –

हेड टू हेड –

गुजरात टाइटंस और दिल्ली के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल दो मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ही बार हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम विजेता रही है।

पिच रिपोर्ट –

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए अनुकूल है। शुरुआत में तेज गेंदबाज़ो को अच्छी स्विंग मिलित है। वहीं, बढ़ी बॉउंड्री के चलते स्पिनर्स को भी विकेट मिलने की संभावना रहती है। इस ग्राउंड पर अब तक आईपीएल के 23 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं, जबकि 14 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर 207 रन और लोवेस्ट स्कोर 102 रन है। अहमदबाद के इस बड़े मैदान पर आईपीएल का औसत स्कोर 176 रन रहता है। यहां, जो टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करती है, उसके जीतने के चांस सबसे ज्यादा रहते हैं।

मौसम का मिजाज –

मंगलवार को अहमदाबाद में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही बूंदा-बांदी होने की भी संभावना है।

कब, कहां और कैसे देखें?

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

ड्रीम टीम –

फिलिप साल्ट, डेविड वॉर्नर, डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मिचेल मार्श, विजय शंकर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, राशिद खान।

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन –

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और नूर अहमद।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), ललित यादव, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और पृथ्वी शॉ।

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साईं किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, केएस भरत और मोहित शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिच नार्जे, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी , विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल सॉल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव और अभिषेक पोरेल।

Gujarat Titans vs Delhi Capitals Dream 11 Team- VIDEO

YouTube video