इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 50वां मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों का दूसरी बार आमना – सामना होगा। इससे पहले मैच नंबर 20 में आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन शिकस्त दी थी।
अंक तालिका की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल अब तक 9 में से महज 3 मैच जीती और सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। वहीं, आरसीबी ने 9 में से 5 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है।
आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –
हेड टू हेड –
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 29 मैच खेले गए हैं। इनमें से 18 बार आरसीबी को सफलता मिली है, जबकि 10 बार दिल्ली जीती है। वहीं, एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
पिच रिपोर्ट –
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बल्लेबाजों को पिच से अच्छी मदद मिलती है। यहां गेंद सीधे बल्ले पर आती है, जिससे खिलाड़ी बड़े शॉट जड़ने में कामयाब रहते हैं। साथ में यहां की आउटफील्ड भी काफी तेज है और बॉउंड्री छोटी है। इस मैदान पर, जो टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करेगी उसके जीतने के चांस सबसे ज्यादा रहेंगे।
मौसम का हाल –
शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है। साथ ही हल्की बूंदा बांदी भी हो सकती है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि सूर्यास्त के बाद बारिश होने संभावना महज 4 फीसदी है।
कब, कहां और कैसे देखें?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन –
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), ललित यादव, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और पृथ्वी शॉ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा और मोहम्मद सिराज।
दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिच नार्जे, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी , विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल सॉल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव और अभिषेक पोरेल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव और माइकल ब्रेसवेल।