20 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 28 दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। एक तरफ डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई में दिल्ली की टीम इस सीजन की अपनी पहली जीत तलाश करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं, 5 में से 2 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में 7वें स्थान पर मौजूद कोलकाता अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।
दिल्ली की टीम अब तक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर क्षेत्र में फ्लॉप साबित हुए है। वहीं, कोलकाता के लिए टूर्नामेंट अब तक औसत रहा है। उन्होंने आरसीबी और गुजरात जैसी मजबूत टीमों हराया है, वहीं, हैदराबाद, पंजाब और मुंबई के खिलाफ उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है।
आइये आपको बताते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भरी रह सकता है? क्या रहेगा मौसम और पिच का मिजाज? साथ ही आपको बताएंगे कि क्या हो सकती है इस मैच की ड्रीम टीम –
हेड टू हेड –
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 31 मैच खेले गए हैं। इनमे से 14 दिल्ली ने जीत, जबकि 16 में कोलकाता को सफलता मिली। वहीं, एक मैच का परिणाम नहीं निकल सकता। यानि दोनों टीमों के बीच हमेशा से कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। ऐसे में हम आज भी डीसी और केकेआर के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।
पिच रिपोर्ट –
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा, बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। साथ ही यह मैदान काफी छोटा है, जिसके कारण बल्लेबाज सरलता से बड़े शॉट जड़ने में कामयाब रहते हैं। साथ में यहां की आउटफील्ड भी काफी तेज है। इसका मतलब है कि यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।
मौसम का हाल –
वेदर डॉट की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में बारिश की संभावना है। हालांकि, मैच शाम को होगा और शाम को दिन की तुलना में बारिश होने की आशंका कम है। दिन में बारिश होने की संभावना 24 फीसदी है, जबकि शाम को 8 फीसदी।
कब, कहां और कैसे देखें?
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नार्जे और मुकेश कुमार।
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, नारायण जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन और उमेश यादव।
दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिच नार्जे, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी , विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल सॉल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव और अभिषेक पोरेल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, अनुकुल राय, लोकी फर्ग्यूसन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, उमेश यादव, हर्षित राणा, टिम साउदी, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, नारायण जगदीसन, लिटन दास, मनदीप सिंह।