dc vs kkr
Fwd: IPL 2023: DC बनाम KKR - बड़े रिकॉर्ड, जो बन सकते हैं इस मैच में

आईपीएल 2023 में इस समय ये दोनों टीम नीचे की टीमों वाले ग्रुप में हैं और दिल्ली की चुनौती तो लगभग खत्म। यहां तक कि लगातार 5 मैच हार चुके हैं। अब वे समीकरण बदलने का काम ज्यादा करेंगे। 20 अप्रैल के डबल हेडर के दूसरे मैच से कौन सी टीम पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :

  • दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में 230 वां मैच। आईपीएल में सबसे ज्यादा हार के रिकॉर्ड में वे पहले से टॉप पर हैं।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल में 229 वां मैच।
  • इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में 32 वां मैच- पिछले 31 मैच में कोलकाता 16-14 से आगे और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला।
  • मनदीप सिंह अगर 0 पर आउट हुए तो अपने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट के रिकॉर्ड को 15 से 16 पर पहुंचा देंगे।
  • सुनील नरैन अगर 0 पर आउट हुए तो अपने आईपीएल में सबसे ज्यादा 15 बार 0 पर आउट होने के रिकॉर्ड को बराबर करेंगे- इस समय मनदीप सिंह और दिनेश कार्तिक के नाम ये रिकॉर्ड।
  • डेविड वार्नर का कप्तान के तौर पर ये 75 वां आईपीएल मैच होगा- एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ेंगे और आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच में कप्तान की लिस्ट में नंबर 5 बन जाएंगे।
  • डेविड वार्नर (2095) को जरूरत है 80 रन की- आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए, सबसे ज्यादा रन की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (2174) से आगे निकलने के लिए और लिस्ट में नंबर 3 बन जाएंगे ।
  • पृथ्वी शॉ अगर 0 पर आउट हुए तो अपने आईपीएल में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट के रिकॉर्ड को 7 से 8 पर पहुंचा देंगे।
  • डेविड वार्नर अगर 0 पर आउट हुए तो अपने आईपीएल में, दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 7 बार 0 पर आउट होने के रिकॉर्ड को बराबर करेंगे- इस समय पृथ्वी शॉ के नाम ये रिकॉर्ड।
  • पृथ्वी शॉ को जरूरत है 2 चौके की- आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 200 चौके के रिकॉर्ड के लिए।
  • डेविड वार्नर को 4 कैच की जरूरत है, आईपीएल में, दिल्ली टीम के लिए 34 कैच के श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड को बराबर करने के लिए।
  • डेविड वार्नर का आईपीएल में, दिल्ली टीम के लिए, कप्तान के तौर पर ये 8 वां मैच होगा- अपनी पहली जीत का इंतजार है।
  • अब तक दिल्ली आईपीएल टीम की कप्तानी सिर्फ दो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों डेविड वार्नर और जेआर होप्स ने की है और दोनों ने कोई मैच नहीं जीता। होप्स 3 मैच में कप्तान रहे थे। यही दोनों दिल्ली आईपीएल टीम के कोई भी मैच न जीतने वाले कप्तान हैं।
  • नितीश राणा को 106 रन की जरूरत है- आईपीएल में, केकेआर के लिए, 2000 रन पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले उनके चौथे क्रिकेटर बनेंगे।
  • नितीश राणा को 4 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में, केकेआर के लिए, 100 छक्के पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले उनके दूसरे क्रिकेटर बनेंगे।
  • सुनील नरैन अगर 0 पर आउट हुए तो राशिद खान के टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 39 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड बराबर करेंगे।
  • वेंकटेश अय्यर अगर 0 पर आउट न हुए तो उनका रिकॉर्ड अपने 86 मैच की 77 पारी के टी20 करियर में सिर्फ दो बार 0 पर आउट का हो जाएगा और 0/पारी की गणना में 38.5 का स्कोर, किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सबसे बेहतर प्रदर्शन में से एक है।
  • आंद्रे रसेल को 10 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरे करने के लिए।
  • डेविड वेइस को 3 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने के लिए।
  • जेसन रॉय को 2 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 900 चौके पूरे करने के लिए।
  • आंद्रे रसेल को 3 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 500 चौके पूरे करने के लिए।
  • नितीश राणा केकेआर के लिए अपना लगातार 72 वां मैच खेलेंगे- इस आईपीएल सीजन में जो अभी तक खेले हैं उनमें से सिर्फ विराट कोहली अपनी टीम के लिए इससे ज्यादा लगातार मैच के साथ खेल रहे हैं।भारतीय खिलाड़ियो की बात करें तो उनके लिए पहली मंजिल हरभजन सिंह (74 मैच- मुंबई इंडियंस) का रिकॉर्ड बराबर करना है।

मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।