आईपीएल 2023 में धीरे-धीरे दोनों टीम का पुराना रंग दिखाई दे रहा है- दोनों टीम 3 में से 2 मैच जीत चुकी हैं। इस 12 अप्रैल के मैच से कौन सी टीम पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :
* राजस्थान रॉयल्स का 196 वां आईपीएल मैच।
* चेन्नई सुपर किंग्स का 213 वां आईपीएल मैच।
* इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में 28 वां मैच-
पिछले 27 मैच में से 15 में चेन्नई और 12 में राजस्थान की स्पष्ट जीत।
* जोस बटलर को 17 रन की जरूरत है- आईपीएल में 3000 रन पूरे करने के लिए।
* इस समय तक 2983 रन के लिए बटलर 85 मैच में 84 इनिंग्स खेल चुके हैं और अगर वे इसी मैच में 3000 रन पूरे करते हैं तो सिर्फ केएल राहुल (80) और क्रिस गेल (75) के नाम उनसे कम पारी में 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड होगा।
* जोस बटलर ने अगर शतक बनाया तो आईपीएल में उनका 6 वां शतक होगा- विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे और क्रिस गेल का रिकॉर्ड बराबर करेंगे।
* एटी रायुडू अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में 14 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड बराबर करेंगे- पूरी लिस्ट में ये गिनती नंबर 2 है।
* रवींद्र जडेजा को 10 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए।
* एटी रायुडू को 1 कैच की जरूरत है आईपीएल में 50 कैच पूरे करने के लिए।
* ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में 40 वीं पारी खेलेंगे और 4 रन की जरूरत है, 40 पारी में कम से कम 1400 रन बनाने वालों की लिस्ट में आने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले 5 वें बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर 16 रन बना दिए तो 40 पारी में सबसे ज्यादा रन की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (1411) को पार कर लेंगे।
* एमएस धोनी को विकेटकीपर के तौर पर 2 डिसमिसल की जरूरत है, आईपीएल में चेन्नई के लिए 150 डिसमिसल की गिनती पर पहुंचने वाले पहले विकेटकीपर बनने के लिए।
* चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर ये धोनी का 200 वां मैच होगा।
* संजू सैमसन को 54 रन की जरूरत है आईपीएल में, राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए 3000 रन के रिकॉर्ड के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले उनके पहले क्रिकेटर बनेंगे।
* संजू सैमसन अगर 0 पर आउट हुए तो राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 0 पर आउट होने के रिकॉर्ड में शेन वार्न और स्टुअर्ट बिन्नी (7) से आगे निकल जाएंगे।
* संजू सैमसन का ये 35 वां मैच होगा आईपीएल में, राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान के तौर पर- राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड पार करेंगे और इस टीम के लिए,सबसे ज्यादा मैच में कप्तान के रिकॉर्ड की लिस्ट में नंबर 2 बनेंगे।
* इस रिकॉर्ड की सबसे ख़ास बात ये है कि संजू सैमसन पिछले सभी 34 मैच में लगातार इस टीम के कप्तान हैं और इस आईपीएल सीजन में जो अलग-अलग टीम के कप्तान हैं, उनमें से कोई इससे ज्यादा लगातार मैच में कप्तान नहीं है।
* एमएस धोनी का ये 27 वां मैच होगा आईपीएल में, राजस्थान रॉयल्स टीम के विरुद्ध कप्तान के तौर पर- इस टीम के विरुद्ध, सबसे ज्यादा मैच में कप्तान का नया रिकॉर्ड।* एटी रायडू को 71 रन की जरूरत है- टी 20 में 6000 रन पूरे करने के लिए। अपनी 262 वीं पारी खेलेंगे। * अजिंक्य रहाणे को 7 चौके की जरूरत है- टी 20 में 600 चौके पूरे करने के लिए।
* डेवन कॉनवे को 9 चौके की जरूरत है- टी 20 क्रिकेट में, 500 चौके पूरे करने के लिए।
* रवींद्र जडेजा को 2 विकेट की जरूरत है- टी 20 में 200 विकेट पूरे करने के लिए।
* एमएस धोनी को 6 डिसमिसल की जरूरत है – टी20 में 300 डिसमिसल के रिकॉर्ड के लिए। इस गिनती पर पहुंचने वाले पहले विकेटकीपर बनेंगे।
* अजिंक्य रहाणे को 2 कैच की जरूरत है- टी 20 में 100 कैच के रिकॉर्ड के लिए।
* आर अश्विन अपना 300 वां टी 20 मैच खेलेंगे- भारतीय क्रिकेटरों में सिर्फ सुरेश रैना, विराट कोहली, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा के नाम है ये रिकॉर्ड।
* संजू सैमसन का ये विकेटकीपर-कप्तान के तौर पर 51 वां टी20 मैच होगा- इस समय जो टी20 में विकेटकीपर-कप्तान हैं, उनमें से सिर्फ मोहमाद रिजवान (60) और एमएस धोनी (303) उनसे आगे।
मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।