MS Dhoni and Sanju Samson
IPL 2023: RR ने CSK के सामने रखा 176 रनों का लक्ष्य, जानिए किस की हो सकती है जीत?

बुधवार, 12 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 17 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अभी तक दो-दो मुकाबले जीतें है। ऐसे में आज एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में सीएसके, तो दूसरी तरफ संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेतृत्व में आरआर सीजन की तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

यह मैच एमए चिन्नास्वामी में खेला जाएगा, जहां स्पिन गेंदबाज़ो को सबसे ज्यादा मदद मिलती है, इसलिए सीएसके और आरआर में से, जिस टीम के स्पिनर्स बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उसके जीतने के चांस ज्यादा होंगे। संजू सेमसन की टीम के पास युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन स्पेस्लिस्ट स्पिनर्स हैं, जबकि धोनी की टीम में रविंद्र जडेजा, मोईन अली, मिचेल सैंटर और महीस तीक्षणा की स्पिन चौकड़ी अपने जलवे बिखेरेगी।

आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा। साथ ही बताएंगे कि दोनों टीमें किस प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं, तो आइये जानते हैं –

हेड टू हेड –

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 26 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 15 मैचों में पीली जर्सी वाली टीम ने बाजी मारी है और शेष 11 मुकाबलों में राजस्थान विजयी रही है। हालांकि, पिछले 10 मैचों में दोनों ही फ्रैंचाइज़ी 5-5 मैच जीतकर बराबरी पर रही हैं।

पिच रिपोर्ट –

चेपॉक स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के लिए समान रूप से चुनौतीपूर्ण होती है। यहां की पिच धीमी मानी जाती और बाउंस भी कम रहता है। गेंद बल्ले पर उतने अच्छे से नहीं आती, जितना कि अन्य भारतीय पिचों पर आती है। मगर स्पिन गेंदबाज़ो को यहां पर्याप्त मदद मिलती है। आईपीएल में अब तक 68 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 42 मैच जीतें और टारगेट चेस करने वाली टीम सिर्फ 26 मैच जीतने में सफल हो पाई है। ऐसे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ही जीत की प्रबल दावेदार मानी जाएगी।

मौसम का हाल –

वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को चेन्नई में धुप रहेगी। हालांकि, फिर भी यहां शाम को 7 फीसदी बारिश होने की भी संभावना है।

कब, कहां और कैसे देखें?

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानी 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं। साथ ही क्रिकटुडे के हिंदी और इंग्लिश पेज पर आप दोनों भाषाओं में मैच की लाइव अपडेट्स जान सकते हैं।

ड्रीम टीम –

जोस बटलर, संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और महीश तीक्ष्णा।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, मिशेल सैंटनर, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और राजवर्धन हांगरेकर।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जो रूट, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।

दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर , ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।

CSK vs RR Dream 11 Team | Chennai vs Rajasthan Dream 11 – VIDEO

YouTube video
आईपीएल 2023 का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?

गुजरात टाइटंस।

Leave a comment