lsg vs csk
IPL 2023: CSK की सीजन में पहली धमाकेदार जीत के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोलने लगा है, जहां टूर्नामेंट आगे ही राह पर है। इसी बीच सोमवार को एक और जबरदस्त मैच होने जा रहा है। 3 अप्रैल को होने वाले इस सीजन के 6वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच मुकाबला होने वाला है। महेन्द्र सिंह धोनी की टीम सालों के इंतजार के बाद एक बार फिर से अपने किले यानी चेन्नई में उतरने जा रही हैं, जहां वो केएल राहुल एंड कंपनी को कोई मौका नहीं देना चाहेगी।

चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है, तो सीएसके के खिलाड़ी भी अपने घरेलू मैदान में लंबे समय के बाद खेलने को लेकर उत्सुक हैं। पहले मैच में शानदार जीत के साथ आगाज करने वाली लखनऊ सुपरजॉयंट्स इस मैच में भी लय को कायम रखना चाहेगी, वहीं धोनी के धुरंधर पहले मैच की हार के बाद यहां जीत के ट्रेक पर लौटने की उम्मीद कर रही है। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच जोरदार जंग हो सकती है, यहां पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की आपसी जंग देखने वाली होगी। चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं इस मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल…

ऋतुराज गाकवड़ बनाम मार्क वुड

आईपीएल में एक से एक युवा स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिसमें एक नाम चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवड़ भी हैं। इस सीएसके स्टार ओपनर का बल्ला पहले ही मैच में जबरदस्त अंदाज में चला था। इसके बाद अब गायकवड़ से दूसरे मैच में भी फैंस का काफी आस है। उनका इस मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड से मुकाबला खास होगा। मार्क वुड पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर सनसनी फैला चुके हैं, ऐसे में ये टक्कर देखने में मजेदार होगी।

केएल राहुल बनाम दीपक चाहर

लखनऊ सुपरजॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल इस सीजन के पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन उनसे अगले मैच में फिर से बड़ी उम्मीदें हैं। राहुल पिछले कुछ सत्र से लगातार रनों का अंबार लगा रहे है। ऐसे में भले ही वो पहले मैच में नाकाम रहे हो, लेकिन सीएके वो फिर से धमाका कर सकते हैं। इस मैच में उन्हें चेन्नई के गेंदबाज दिपक चाहर को शुरुआत में झेलना होगा। वैसे देखा जाए तो आईपीएल में राहुल पूरी तरह से चाहर पर भारी रहे हैं, जिन्होंने अब तक 73 गेंद में 119 रन बनाए तो एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। ऐसे में ये मुकाबला देखने लायक होने वाला है।

बेन स्टोक्स बनाम रवि बिश्नोई

आईपीएल में एक बार फिर से इंग्लिश स्टार बेन स्टोक्स खेलते दिख रहे हैं। कुछ साल के अंतराल के बाद स्टोक्स इस बार महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार स्टोक्स पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन अब लखनऊ सुपरजॉयंट्स के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की आस है। यहां उन्हें रोकने के लिए केएल राहुल एंड कंपनी के पास रवि बिश्नोई होंगे। इस युवा स्पिन गेंदबाज ने पहले ही मैच में जोरदार प्रदर्शन किया था, अब ये देखना होगा कि स्टोक्स किस तरह से बिश्नोई का सामना कर पाते हैं। आईपीएल में पहली बार ये दोनों आमने-सामने हो सकते हैं।

काइल मेयर्स बनाम राजवर्धन हंगरगेकर

लखनऊ सुपरजॉयंट्स के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के पहले मैच में उपस्थित ना होने के कारण वेस्टइंडीज के स्टार काइल मेयर्स को मौका मिला था। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने पहले ही मैच में गेंदबाजों को जबरदस्त तरीके से टारगेट किया। मेयर्स की तूफानी पारी के बाद अब सीएसके के गेंदबाज भी उनके निशाने पर रहेंगे। लेकिन सीएसके के पास युवा खिलाड़ी राजवर्धन हंगरगेकर होंगे, जिनका डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन रहा था। अब इस मैच में राजवर्धन किस तरह से मेयर्स का तूफान रोक पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

महेन्द्र सिंह धोनी बनाम आवेश खान

विंटेज महेन्द्र सिंह धोनी पर फैंस की इस सीजन खास नजरें हैं। जहां माना जा रहा है कि ये दिग्गज अपना आखिरी आईपीएल खेल रहा है। इस बार उनसे प्रशंसकों को खास पारी का इंतजार है। पहले मैच में एमएस धोनी ने इसका ट्रेलर दिखाया था। जहां छोटी लेकिन अच्छी लय दिखायी थ। अब धोनी को अगले मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में उन्हें डेथ ओवर्स में आवेश खान का सामना करना पड़ सकता है। आवेश ने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। आईपीएल में धोनी और आवेश का आमना-सामना 20 गेंद का हो चुका है, जिसमें धोनी 34 रन बनाने में सफल रहे तो वहीं ये तेज गेंदबाज 1 बार आउट करने में सफल रहा। 

Leave a comment