CSK vs LSG
IPL 2023, CSK vs LSG: चेपॉक की पिच में कितनी है जान, क्या कहता है वेदर फोरकास्ट, पढ़िए प्रेडिक्टेड प्लेइंग इलेवन समेत पूरा मैच प्रीव्यू

तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने घरेलू मैदान एमए चितम्बरम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण का मैच नंबर 6 खेलने उतरेगी। यहां उनका सामना केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) से होगा। सीएसके को सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में आज वे अपने घरेलू मैदान का मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेंगे।

वहीं, एलएसजी ने शनिवार को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से मात दी थी। लखनऊ के लिए काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, मार्क वुड और आवेश खान ने अच्छा प्रदर्शन किया था और आज भी इनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी।

दूसरी ओर, सीएसके की कमजोर गेंदबाजी लाइन-अप पहले ही गेम में उजागर हो गई। दोनों टीमों की तुलना करें, तो चेन्नई के पास बल्लेबाजी में अधिक बड़े नाम हैं। मगर गेंदबाजी के डिपार्टमेंट में पीली जर्सी वाली टीम लखनऊ के आस-पास भी नहीं है। यानि इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों और लखनऊ के गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

हेड टू हेड –

आईपीएल 2022 लखनऊ सुपर जाइंट्स का पहला संस्करण था, जहां 4 बार की चैंपियन चेन्नई के साथ उनका एक बार सामना हुआ। केएल राहुल ने नेतृत्व में लखनऊ ने सीएसके को छह विकेट से हराया था।

पिच रिपोर्ट –

चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल होगी। इस पिच पर चेन्नई को निश्चित रुप से महेश थीक्षणा की कमी खलेगी, जो 9 अप्रैल के बाद ही टीम से जुड़ेंगे। एलएसजी के रवि बिश्नोई के पास भी अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका होगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

मौसम का हाल –

सोमवार को चेन्नई में बारिश की संभावना 20% है, लेकिन उमस काफी अधिक रहेगी, जो खिलाड़ियों के साथ- साथ स्टैंड्स में बैठे दर्शकों को भी परेशान कर सकती है।

कब, कहां और कैसे देखें?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 7 PM निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम भी कर सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे/ सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड।

दोनों टीमों की पूरी स्क्वॉड इस प्रकार है –

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, के भगत वर्मा, मोईन अली, राजवर्धन हैंगरगेकर, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महेश थीक्षणा, आकाश सिंह, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु और अजय मंडल।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हूडा, काइले मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक और युद्धवीर चरक।

IPL शुरू होते ही पाकिस्तान में मची खलबली – VIDEO

YouTube video
सीएसके ने अपना आईपीएल का पहला ख़िताब कब जीता था?

2010 में।

Leave a comment