csk vs lsg
क्या बारिश बिगाड़ेगी CSK बनाम LSG के मैच का खेल? मुकाबले से पहले जानें कैसा रहेगा मौसम

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सिर्फ दूसरा मैच और चेन्नई के लिए पिछले सीजन वाली चिंता- न सिर्फ लखनऊ टीम से हार का हिसाब बराबर करना है इस बार की पहली जीत की भी तलाश है। अब दोनों टीम के बीच 3 अप्रैल का मुकाबला कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है- देखते हैं :

* लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल में 17वां मैच। 

* चेन्नई सुपर किंग्स का 211वां आईपीएल मैच।

* इन दोनों टीम के बीच आईपीएल में दूसरा मैच- पिछले मैच में लखनऊ टीम को जीत मिली थी।    

* केएल राहुल को 103 रन की जरूरत है आईपीएल में 4000 रन पूरे करने के लिए- इस समय 3897 रन पर। 

* एटी रायुडू अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड बराबर करेंगे। 

* रवींद्र जडेजा को 10 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए।

* अमित मिश्रा को 4 विकेट की जरूरत है आईपीएल में  सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में नंबर 2 लसिथ मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए- इस समय 166 विकेट पर युजवेंद्र चहल के बराबर। 

*  एमएस धोनी को 8 रन की जरूरत है- आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए। रिकॉर्ड बनाने वाले 7 वें क्रिकेटर बनेंगे। 

* ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में 38 वीं पारी खेलेंगे और अगर 1 रन भी बना दिया तो 38 पारी में 1300 रन बनाने वाले 5 वें बल्लेबाज बन जाएंगे। 

* चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर ये धोनी का 198 वां मैच होगा। 

* दीपक हुडा को 32 रन की जरूरत है आईपीएल में, लखनऊ टीम के लिए 500 रन पूरे करने के लिए- रिकॉर्ड बनाने वाले उनके तीसरे क्रिकेटर बनेंगे।

* क्विंटन डी कॉक को 111 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के लिए।

* एटी रायडू को 118 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने के लिए।

* केएल राहुल को 11 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने के लिए।

* रवींद्र जडेजा को 5 विकेट की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने के लिए।

मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।

Leave a comment