आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सिर्फ दूसरा मैच और चेन्नई के लिए पिछले सीजन वाली चिंता- न सिर्फ लखनऊ टीम से हार का हिसाब बराबर करना है इस बार की पहली जीत की भी तलाश है। अब दोनों टीम के बीच 3 अप्रैल का मुकाबला कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है- देखते हैं :
* लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल में 17वां मैच।
* चेन्नई सुपर किंग्स का 211वां आईपीएल मैच।
* इन दोनों टीम के बीच आईपीएल में दूसरा मैच- पिछले मैच में लखनऊ टीम को जीत मिली थी।
* केएल राहुल को 103 रन की जरूरत है आईपीएल में 4000 रन पूरे करने के लिए- इस समय 3897 रन पर।
* एटी रायुडू अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड बराबर करेंगे।
* रवींद्र जडेजा को 10 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए।
* अमित मिश्रा को 4 विकेट की जरूरत है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में नंबर 2 लसिथ मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए- इस समय 166 विकेट पर युजवेंद्र चहल के बराबर।
* एमएस धोनी को 8 रन की जरूरत है- आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए। रिकॉर्ड बनाने वाले 7 वें क्रिकेटर बनेंगे।
* ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में 38 वीं पारी खेलेंगे और अगर 1 रन भी बना दिया तो 38 पारी में 1300 रन बनाने वाले 5 वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
* चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर ये धोनी का 198 वां मैच होगा।
* दीपक हुडा को 32 रन की जरूरत है आईपीएल में, लखनऊ टीम के लिए 500 रन पूरे करने के लिए- रिकॉर्ड बनाने वाले उनके तीसरे क्रिकेटर बनेंगे।
* क्विंटन डी कॉक को 111 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के लिए।
* एटी रायडू को 118 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने के लिए।
* केएल राहुल को 11 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने के लिए।
* रवींद्र जडेजा को 5 विकेट की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने के लिए।
मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।