इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण अगले साल मार्च-अप्रैल में खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है. ऐसे में सभी टीम्स ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, तो कुछ प्लेयर्स को रिटेन कर लिया गया है. सभी टीमों को 15 नवंबर से पहले अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए कहा गया है. 15 नवंबर को शाम 5:00 बजे तक रिलीज और रिटेंशन की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. इसके बाद 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए मिनी ऑप्शन होगा. अब हम आपको बताते हैं कि कौन से 4 खिलाड़ी इस दौरान सबसे ज्यादा रकम हासिल कर सकते हैं (सबसे बड़ी बोली पा सकते हैं) –
सैम करन – इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 9 मुकाबलों में 13 विकेट हासिल किए थे. करन ने फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. इतना ही नहीं, हालिया टूर्नामेंट में उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया.
24 साल के करन ने अभी तक 144 टी20 मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने 8.48 की रेट से 146 विकेट चटकाए हैं. यहां तक कि सैम ने बल्ले से भी शानदार योगदान दिया है. बाएं हाथ के बैटर ने 135.65 के स्ट्राइक रेट से 1731 रन बनाए हैं. करन आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे, लेकिन वह पिछले संस्करण में आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए थे. ऐसे में सैम करन आगामी आईपीएल की मिनी नीलामी में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं.
बेन स्टोक्स – इंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटर बेन स्टोक्स मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं. 31 वर्षीय खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से इंग्लैंड को अकेले दम पर अभी तक कई मैच जीता चुके हैं. टी20 आई में उन्होंने अभी तक 130.63 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं. इसमें टी20 विश्व कप 2022 में उनकी 52 रन की विश्व कप जिताऊ पारी भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 26 विकेट हासिल किए हैं. स्टोक्स टी20 विश्व कप 2022 में पहले श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप मैच में और फिर पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली थीं. हालिया टूर्नामेंट में स्टोक्स ने 16 ओवर में 6 विकेट भी हासिल किए.
याद हो कि स्टोक्स आईपीएल 2017 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीत चुके हैं. वे आगामी आईपीएल नीलामी में बड़ी रकम प्राप्त कर सकते हैं
रिली रोसो – दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्टार बल्लेबाज रिली रोसो ने इस साल बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. अगर T20 क्रिकेट की बात करें, तो उनका रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है, जहां बाएं हाथ के बैटर ने 269 T20 मुकाबला में 143 के स्ट्राइक रेट से 6874 ने बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 42 अर्धशतक जड़े हैं. हाल ही में उन्होंने सिडनी में बांग्लादेश के खिलाफ और इंदौर में भारत के खिलाफ टी-20 मुकाबले में शतक जड़े थे.
रोसो टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 51 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के निकले. रोसो का यह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दूसरा शतक था. रोसो टी20 आई में लगातार दो शतक जड़ने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले यह कारनामा फ्रांस के गुस्ताव मैकओन ने किया है. उन्होंने भी इसी साल यह उपलब्धि हासिल की थी. वे टी20 विश्व कप के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (109) बनाने वाले और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (8) लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी में वे काफी बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं.
कैमरन ग्रीन – हमारी इस लिस्ट में चौथा नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन का है. ग्रीन ने हालिया भारतीय दौरे पर मेजबानों के खिलाफ तीन मुकाबलों की T20 आई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान ग्रीन भारत के विरूद्ध T20 आई में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 19 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की थी. इसी के साथ ग्रीन ने 21 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े थे. इतना ही नहीं, उनके पास किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर खेलने की काबिलियत है. यहां तक कि वे तेज गेंदबाजी का विकल्प भी प्रदान करते हैं, जो टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अभी तक 8 टी20 आई मुकाबलों में 139 रन बनाए हैं, जबकि 5 विकेट हासिल किए हैं. अगर उनके ओवरऑल T20 रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 21 टी20 मैचों में 245 रन बटोरे हैं, जबकि गेंद से 5 विकेट हासिल किए हैं. ग्रीन भारत में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं और ऐसे में आगामी आईपीएल ऑक्शन में उन्हें बड़ी रकम मिल सकती है.
यह भी पढ़ें – 5 पॉवर फूड्स, जो एक क्रिकेटर के स्टेमिना को कर सकते हैं बूस्ट
Q. आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी कहा होगी?
A. कोच्ची