क्रिकेट के सबसे फेवरेट टी20 टूर्नामेंट यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का शेड्यूल पिछले ही हफ्ते जारी हुआ है। बीसीसीआई ने 17 फरवरी की शाम को इस संस्करण का कार्यक्रम जारी करने के साथ ही सभी टीमों को अपनी तैयारियां पूर्ण करने के संकेत दे दिए हैं। ऐसे में सभी फ्रैंचाइजी भी अब अपनी बची हुई तैयारियां पूरी करने की तरफ देख रही हैं। जिसमें 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान पर भी हर किसी की नजरें लगी हुई हैं।
ऑरेंज आर्मी ने पिछले साल की टीम से कईं खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, जिसमें एक नाम उनके कप्तान रहे केन विलियमसन का भी नाम है। इस कीवी खिलाड़ी के जाने के बाद सनराइजर्स की टीम में कप्तान का पद खाली पड़ा है। अब 2023 का इवेंट शुरू होने में ज्यादा समय नहीं है, ऐसे में वो जल्द ही नए कप्तान की घोषणा कर सकते हैं। अब अगला कप्तान कौन होगा, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन चलिए आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 नाम जो इस टीम की कप्तानी की रेस में हैं सबसे आगे…
- भुवनेश्वर कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर से टीम इंडिया से अपना स्थान खो दिया है, लेकिन अब उनकी नजरें इस आईपीएल सीजन पर हैं, जहां वो फिर से बेहतर प्रदर्शन कर वापसी करना चाहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की धुरी भुवनेश्वर कुमार पर इस बार भी गेंदबाजी की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी, लेकिन साथ ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। भुवी इस टीम की कप्तानी पहले भी कर चुके हैं, जिन्होंने अब तक 7 मैचों में कप्तानी करने का मौका हासिल किया, लेकिन केवल 2 मैच ही जीता सके हैं। उनके पास आईपीएल में 146 मैचों का अनुभव है, इस दौरान वो 154 विकेट भी ले चुके हैं, इसे देखते हुए कप्तानी का जिम्मा दिया जा सकता है।
- राहुल त्रिपाठी
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल मेगा ऑक्शन के दौरान एक बड़ा दांव स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पर खेला था। महाराष्ट्र के इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावि किया है। उन्होंने ऑरेंज आर्मी के लिए पिछले सत्र में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी। 2017 से इस लीग में खेल रहे त्रिपाठी ने अब तक 76 मैच खेले हैं, जिसमें वो 1798 रन बना चुके हैं। उनके पास काबिलियत कूट-कूट कर भरी है। घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की टीम की कप्तानी का अनुभव रखने वाले राहुल त्रिपाठी को लॉंग टर्म प्लान के तहत इस बार कप्तान बनाया जा सकता है।
- मयंक अग्रवाल
भारत के सलामी बल्लेबाज रह चुके मयंक अग्रवाल को इस मेगा टी20 लीग के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की कमान सौंपी गई थी, लेकिन अचानक ही उन्हें मिली ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया। इसके बाद ऑक्शन में उन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ी रकम लगाई। मयंक अग्रवाल एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही अनुभवी भी हैं, जो आईपीएल में ही 113 मैचों में 2327 रन बना चुके हैं। उनके पास आईपीएल में 14 मैचों में कप्तानी का भी तजुर्बा है जिसमें रिकॉर्ड फिफ्टी-फिफ्टी रहा है। कप्तानी का कुछ अनुभव देखकर सनराइजर्स हैदराबाद के अगले कप्तान वो नजर आ सकते हैं।
- एडेन मार्करम
आईपीएल में अपने दूसरे खिताब की तलाश कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के नए कप्तान की होड़ में सबसे आगे एडेन मार्करम को माना जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार बल्लेबाज को पिछले ही साल इन्होंने अपने पाले में किया, जिसके बाद इस खिलाड़ी का प्रदर्शन भी बढ़िया रहा था। मार्करम भले ही आईपीएल में अब तक केवल 34 मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगभग 40 की औसत से 527 रन बनाए हैं। उनके पास ना केवल दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी का अनुभव है बल्कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की SAT20 लीग में चैंपियन कप्तान का तमगा है, जहां उनकी कप्तानी में सनराइजर्स फ्रैंचाइजी की ही ईस्टर्न कैप टीम को खिताब दिलाया था। ऐसे में इनके कप्तान बनने की संभावना सबसे प्रबल है।