आईपीएल में 2008 सीजन से खेल रही दो टीम जिनके मालिक मुंबई में ही रहते हैं। मुंबई इंडियंस-कोलकाता नाइट राइडर्स मैचों को हमेशा बड़ी चर्चा मिली है और जीतने के लिए जोरदार मुकाबले हुए। कोलकाता ने इस सीजन में 3 में से 2 मैच जीत लिए हैं जबकि मुंबई ने तो दोनों मैच में हार का सामना किया है। 6 अप्रैल के मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा और दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है, देखते हैं :
- कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल में 213 वां मैच- पिछले 212 मैच में से 109 में स्पष्ट जीत, 99 में हार, 4 टाई- इनमें से 1 जीते और 3 हारे।
- मुंबई इंडियंस का 220 वां आईपीएल मैच- पिछले 219 मैच में से 125 में स्पष्ट जीत और 90 में हार, 4 टाई- इनमें से 2 जीते और 2 हारे।
- इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में 30 वां मैच- पिछले 29 मैच में मुंबई 22-7 से आगे और ये रिकॉर्ड तो मुंबई का प्रभुत्व दर्शाता है।
- दोनों टीम के बीच आईपीएल में मुंबई में भी इस शहर की टीम का ही पलड़ा भारी है और आपसी मैचों में, यहां कोलकाता ने मेजबान को आख़िरी बार 2012 में हराया था।
- मुंबई के अनमोलप्रीत सिंह अगर इस मैच में खेले और 0 पर आउट न हुए तो एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगे। अब तक टी 20 करियर में 31 पारी खेले हैं और किसी में भी 0 पर आउट नहीं हुए। जो आज तक आईपीएल खेले हैं, उनमें से 30+ पारी के टी 20 करियर में कभी भी 0 पर आउट न होने वालों में, भारतीय बल्लेबाज में, अनमोल से पहले सिर्फ एक नाम है- पुणे वारियर्स के लिए खेले श्रीकांत मुंढे का। आईपीएल खेले विदेशी भी जोड़ लें तो सिर्फ मार्क बाउचर का नाम इनसे ऊपर आता है।
- रोहित शर्मा अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 बार 0 पर आउट होने का नया रिकॉर्ड बनाएंगे।
- सुनील नरेन अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में क़म से कम 10 बार 0 पर आउट होने वालों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
- सुनील नरेन को 5 विकेट की जरूरत है आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने के लिए।
- रोहित शर्मा अगर खेले तो आईपीएल में ये उनका 216 वां मैच होगा। आईपीएल मैच की गिनती में दिनेश कार्तिक के साथ उनका रोचक मुकाबला चल रहा है।
- रोहित शर्मा अगर खेले तो आईपीएल कप्तान के तौर पर ये उनका 132 वां मैच होगा- सभी मैच मुंबई इंडियंस के लिए। अगर जीत गए तो 75 से ज्यादा मैच जीतने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बनेंगे।
- सुनील नरेन को 34 रन की जरूरत है आईपीएल में कोलकाता टीम के लिए 1000′ रन पूरे करने के लिए। अगर कुल टी 20 क्रिकेट देखें तो इस रिकॉर्ड के लिए 33 रन की जरूरत है। इस तरह इस टीम के लिए 1000 रन और 100 विकेट का डबल भी बनाएंगे।
- अगर मुंबई इस मैच में स्पष्ट तौर पर हार गए तो टी 20 क्रिकेट में उन्हें अपनी 100 वीं स्पष्ट हार मिलेगी।
- रोहित शर्मा को 54 रन की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए। भारतीय बल्लेबाज में से सिर्फ विराट कोहली के नाम ये रिकॉर्ड है।
- रोहित शर्मा को 49 रन की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में वानखेड़े स्टेडियम में 2 हजार रन पूरे करने के लिए- इस ग्राउंड में ,ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे।
- सूर्य कुमार यादव को 98 रन की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में वानखेड़े स्टेडियम में एक हजार रन पूरे करने के लिए।
- सैम बिलिंग्स अगर खेले और 0 पर आउट न हुए तो टी 20 क्रिकेट में लगातार 57 वीं पारी खेलेंगे 0 पर आउट हुए बिना।
- इसी रिकॉर्ड में वेंकटेश अय्यर अपनी लगातार 55 वीं पारी खेलेंगे।
- सुनील नरेन अगर खेले और 0 पर आउट हो गए तो ये उनके टी 20 करियर का 31 वां 0 होगा और वे टी 20 में सबसे ज्यादा 0 के रिकॉर्ड में टॉप पर आ जाएंगे।
- एरोन फिंच को 2 चौके की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में एक हजार चौके पूरे करने के लिए।
- आंद्रे रसेल 273 और कीरोन पोलार्ड 272 ऐसे विकेट ले चुके हैं टी 20 क्रिकेट में जिसमें बल्लेबाज कैच आउट हुआ। इनसे ऊपर सिर्फ ड्वेन ब्रावो (453) का नाम है।
- सैम बिलिंग्स को विकेटकीपर के तौर पर एक डिसमिसल की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में 100 डिसमिसल पूरे करने के लिए।
मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।