टीम इंडिया (India) इन दिनों श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है, जहां दोनों ही टीमों के बीच टी20 सीरीज शनिवार को खत्म हुई, जिसमें मेजबान ने मेहमान टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी। अब भारत और श्रीलंका की टीमें टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारत की प्रेडिक्टेड-11
दोनों ही टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होने जा रही है। पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए सभी प्रमुख खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और मोहम्मद शमी फिर से टीम के साथ नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें – IND vs SL: कप्तान हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे
ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है, तो चलिए आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं भारत की प्रेडिक्टेड-11, जो श्रीलंका के खिलाफ उतर सकती है पहले वनडे मैच में…
रोहित शर्मा (कप्तान)
टीम इंडिया के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा चोट के बाद फिर से टीम में वापसी कर रहे हैं, वो बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हो गए थे। उनके आने से टीम काफी मजबूत हो जाएगी। वनडे में 3 दोहरे शतक जमाने वाले हिटमैन से इस मैच में काफी उम्मीदें रहेंगी।
ईशान किशन (विकेटकीपर)
भारतीय टीम के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में तूफानी दोहरा शतक जड़ा था। इसके बाद अब तो वनडे क्रिकेट में उनका प्लेइंग-11 में होना तय माना जा रहा है। झारखंड के बाएं हाथ का ये बल्लेबाज यहां भी अपने प्रदर्शन से चौंका सकता है।
विराट कोहली
रन मशीन के रूप में अपनी पहचान बना चुके विराट कोहली लंबे अरसे के बाद अब फॉर्म में दिख रहे हैं। टी20 विश्व कप के बाद बांग्लादेश टूर पर भी काफी वक्त बाद वनडे शतक जमाया था। किंग कोहली से श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक और अच्छी पारी की आस है।
सूर्यकुमार यादव
मैन इन फॉर्म सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से मैन इन ब्ल्यू की जान बन चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने पिछली पारी में सेंचुरी जड़ी है और उसी तूफानी फॉर्म के बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलने उतरेंगे। वो फैंस को एक बार फिर से इस मैच में एंटरटेन कर सकते हैं।
केएल राहुल
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म पिछले कुछ समय से स्थिर नहीं रहा है, कभी तो काफी सस्ते में विकेट गंवा जाते हैं, लेकिन कभी शानदार पारियां खेलते हैं। राहुल को टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था, लेकिन लंका के खिलाफ वो वनडे सीरीज में वापस लौट रहे हैं। उन पर प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा।
हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)
भारत के लिए पहली बार वनडे क्रिकेट में हार्दिक पंड्या बतौर उपकप्तान उतरेंगे। उन्हें इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा का डिप्टी बनाया गया है। हार्दिक का बल्ला टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर सका, लेकिन वो इस वनडे सीरीज में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से दमदार हो सकते हैं।
अक्षर पटेल
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। अक्षर पिछले कुछ समय से रवीन्द्र जडेजा की कमी नहीं खलने दे रहे हैं, गेंद से विकेट निकाल रहे हैं, तो बल्ले से मौका मिलने पर रन बना रहे हैं। उनसे इस मैच में वैसी की उम्मीद है।
कुलदीप यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल किया था। उसके बाद एक बार फिर से श्रीलंका की टीम को चौंकानें के लिए तैयार हैं, कुलदीप की गेंद में वेरिएशन सबसे बड़ा मजबूत पक्ष है।
युजवेन्द्र चहल
अपनी लहराती और ललचाती गेंदों से बल्लेबाजों को फंसाने वाले युजवेन्द्र चहल एक बड़े विकेट टेकर गेंदबाज हैं। इस रिस्ट स्पिन गेंदबाज के पास भी फिरकी के कई तरह के हथियार हैं। युजवेन्द्र चहल इस मैच में भी ऐसा ही कुछ करते नजर आ सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारत के मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह का टीम में एन्ट्री करना ही अलग एनर्जी देता है। बुमराह टी20 विश्व कप से ही टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब अपनी पीठ की चोट से उबर चुके हैं। उनके पास पहले वनडे मैच में अपनी फिटनेस को साबित करने का मौका रहेगा।
मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से बाहर चल रहे थे। चोट के बाद अब वो श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में वापसी कर रहे हैं, उन्हें गुवाहाटी वनडे मैच में मौका मिलना तय है, जो शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।