इन दिनों क्रिकेट जगत की नजरें कुछ ही दिन के बाद शुरू होने जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच होने वाली टेस्ट की टक्कर पर है। 9 फरवरी से टीम इंडिया अपने घर में कंगारू टीम से 4 मैचों की टेस्ट की टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर ना केवल फैंस, बल्कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी भी बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
साल 1996-97 से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का क्रेज किसी से भी छुपा हुआ नहीं है। इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में एक से एक बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं। चलिए अब हम इस आर्टिकल में जानते हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कौन-कौन से हैं वो रिकॉर्ड जो टूट सकते हैं इस बार –
- नाथन लियोन के पास है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन इस बार अपनी टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर आए हैं। नाथन लियोन पिछले 1 दशक से भी ज्यादा समय से खेल रहे हैं और अपनी स्पिन गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं। इस कंगारू स्पिन गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट के महान स्पिन गेंदबाजों के बीच अपनी जगह स्थापित की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके पास सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका रहेगा। फिलहाल, इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम है, जो 20 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 111 विकेट ले चुके हैं, वहीं लियोन के नाम 22 टेस्ट मैचों में 94 विकेट हैं, वो इस सीरीज में 18 विकेट ले जाते हैं, तो वो इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाज बन जाएंगे।
- आर अश्विन के निशानें पर भी रहेगा सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में स्पिन गेंदबाजी की कमान आर अश्विन के कंधों पर होती है, जो इस वक्त के टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। अश्विन तेजी के साथ विकेट ले रहे हैं, जो भारत की स्पिन फ्रैंडली विकेट पर बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं। इस धाकड़ स्पिन गेंदबाज ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जो इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वो इस सीरीज में 23 विकेट और हासिल करते हैं, तो वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सबसे सफलतम गेंदबाज बन जाएंगे। उनके पास अनिल कुंबले के 111 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के मौका है।
- स्टीव स्मिथ बना सकते हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के पास स्टीवन स्मिथ के रूप में एक बड़ा हथियार मौजूद है। वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक हैं, तो इस फॉर्मेट में काफी खतरनाक साबित होते हैं। भारत के खिलाफ स्मिथ से उनकी टीम को बहुत ही ज्यादा आस लगी हुई है। फिलहाल ये दिग्गज बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में भी दिख रहा है। अपने टेस्ट करियर में 30 शतक लगा चुके स्मिथ के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड स्थापित करने का मौका है। इस ट्रॉफी में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 9 शतक लगाए हैं, वहीं स्मिथ 8 शतक लगा चुके हैं। इस इस सीरीज में 2 और शतकों के साथ सचिन को पीछे कर सकते हैं।
- विराट कोहली भी बन सकते हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ इस समय स्तंभ हैं, उसी तरह से भारत के लिए विराट कोहली सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। विराट कोहली को रिकॉर्ड किंग के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने अपने करियर में अभूतपूर्व रिकॉर्ड्स दर्ज कराएं हैं। किंग कोहली के पास इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। वो अब तक इस टूर्नामेंट के 20 मैचों में 7 शतक लगा चुके हैं, इस बार 3 शतक लगाते हैं तो सचिन तेंदुलकर के 34 मैच में सबसे ज्यादा 9 शतक के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकते हैं।
- टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के पास है सबसे तेज 9 हजार रन बनाने का मौका
टेस्ट क्रिकेट में एक से एक महान बल्लेबाज हुए हैं, लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने अपना नाम भी खास तौर पर स्थापित किया है। स्मिथ बहुत ही जबरदस्त टेस्ट बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में भले ही स्पिन गेंदबाज के तौर पर शुरुआत की थी। लेकिन आज सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में माने जाते हैं। स्मिथ इस सीरीज में 9 हजार रन बनाने के करीब हैं। उनके पास सबसे तेज 9 हजार टेस्ट रन बनाने का मौका है। श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने जहां 9 हजार टेस्ट रन 172 पारियों में बनाएं हैं, वहीं स्मिथ अब तक 166 पारियों में 8647 रन बना चुके हैं, जो 9 हजार रन से 353 रन दूर हैं, उनके पास 172 पारियों से पहले इस रिकॉर्ड तक पहुंचने का मौका होगा।
- आर अश्विन बन सकते हैं सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
भारत के लिए स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा हथिया हैं। टीम इंडिया के लिए पिछले काफी सालों से टेस्ट में सबसे बड़े विकेट टेकर की भूमिका निभा रहे आर अश्विन टेस्ट में 450 विकेट लेने के केवल 1 कदम दूर हैं, वो 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट ले चुके हैं। यहां इस सीरीज में अश्विन एक विकेट निकालने ही 450 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसे में वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज इस माइल स्टोन तक पहुंचने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में सबसे तेज मुथैया मुरलीधरन रहे हैं, जिन्होंने 80 टेस्ट मैचों में ये कमाल किया है, लेकिन अनिल कुंबले के 93 टेस्ट मैच में सबसे तेज भारतीय रिकॉर्ड को पीछे कर लेंगे।
- बतौर ओपनर शतक लगाने में डेविड वार्नर ग्रीम स्मिथ को कर सकते हैं पीछे
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अपने करियर में सबसे सफलतम ओपनर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वो तीनों ही फॉर्मेट के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हैं, जिनका टेस्ट क्रिकेट में भी खास रूतबा रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अब तक 25 शतक लगा चुके हैं, जो सभी बतौर सलामी बल्लेबाज जड़े हैं। उनके पास दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज को पीछे करने का मौका रहेगा। ग्रीम स्मिथ ने टेस्ट में बतौर ओपनर 27 शतक लगाएं हैं, वार्नर इस सीरीज में 3 शतक लगाते हैं, तो बतौर ओपनर स्मिथ से आगे हो जाएंगे।